राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 29 जनवरी को धुलिया जिला में 1 लाख 88 हजार 745 बच्चों को पोलियाे रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धुलिया(महाराष्ट्र), NIT; ​

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 29 जनवरी को धुलिया जिला में 1 लाख 88 हजार 745 बच्चों को पोलियाे रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य | New India Timesराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 29 जनवरी को बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1226 बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर 1 लाख 88 हजार 745 बच्चों को पोलियाे रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है। ज़िला आरोग्य अधिकारी अरविंद मोरे ने मीडिया को बताया कि ज़िला एवं तहसील स्तर पर पल्स पोलियो अभियान का नियोजन किया गया है। जिसमें शासन की ओर से 3 लाख 22 हजार पोलियो डोज उपलब्ध कराए गए हैं। लक्ष्य पूर्ती हेतु शासकीय कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संघगठनों की भी पल्स पोलियो अभियान में मदद ली जायेगी।  ​राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 29 जनवरी को धुलिया जिला में 1 लाख 88 हजार 745 बच्चों को पोलियाे रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य | New India Timesपोलियो केंद्रों तक बच्चों को पल्स पोलियो डोस पिलाने के लिए  3343 कर्मचारी, 245 अधिकारी ज़िला स्तररपर, 30 सुपरवाइजर चारों तहसील में, 10 सुपरवाइजर, रेलवे स्टेशनों, बस स्थानकों पर 44 ट्रांजिट टीम बनाई गयी है। गुमंतु कामगार, ईट भट्टी, गाना तोड कामगार, सड़क कामगारों के बच्चों को  पल्स पोलियो डोज  पिलाने के लिए 80 चल टीम का गठन किया गया है जो मजदूरों के कार्य क्षेत्रों में जा कर बच्चों पोलियो डोज पिलाने की व्यवस्था की गयी है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में 41आरोग्य केंद्रों में 414 अधिकारीयों,  82 वैद्यकीय अधिकारीयों का नियोजन कर  टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया 29 जनवरी को बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलिओ डोज अभिभावकों से पिलाने का आवाहन ज़िला अधिकारी  तथा पल्स पोलिओ निवारण समन्वय समिती अध्यक्ष दिलीप पांढरपट्टे, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा  समिती सह अध्यक्ष ओमप्रकाश देशमुख, ज़िला आरोग्य अधिकारी तथा समिति सदस्य सचिव डॉ. मोरे ने ज़िला वासियों से किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading