विधानसभा क्षेत्र इटवा के धोबहा पठानडीह चौराहे पर समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन | New India Times

निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

विधानसभा क्षेत्र इटवा के धोबहा पठानडीह चौराहे पर समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन | New India Times

विधानसभा क्षेत्र इटवा के धोबहा पठानडीह चौराहे पर समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष बबलू खान व संचालन महासचिव अब्दुल लतीफ ने किया। नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों के बीच में कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही जिससे आम आदमी तबाह और बर्बाद होते चला जा रहा है आप लोग मंहगाई और बेरोजगारी से छुटकारा के लिए अच्छी पढ़ाई व अच्छी दवाई के लिए भाजपा को हटाने का काम करें और इस सरकार के गलत नीतियों से होशियार और सतर्क रहने की जरूरत है।

विधानसभा क्षेत्र इटवा के धोबहा पठानडीह चौराहे पर समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन | New India Times

प्रदेश सचिव बेचई यादव ने कहा की भाजपा ने राजनीति को बर्बाद कर दिया राजनीति सेवा का धर्म है जुल्म और अन्याय के खिलाफ हम समाजवादी लोग लड़ाई लड़ते रहेंगे डा0 अम्बेडकर और डा0 लोहिया कहा करते थे कि 90 प्रतिशत लोगों के हितों की सरकार होनी चाहिए लेकिन भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ 10 प्रतिशत पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है।

विधानसभा क्षेत्र इटवा के धोबहा पठानडीह चौराहे पर समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन | New India Times

जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेता बोल रहे थे कि अगर 400 पार हुआ तो संविधान बदल देंगे हमारे पूर्वजों ने सब मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और भाजपा आपसी भाईचारा को खत्म करना चाहती हैं संविधान ने जो हमें अधिकार दिया है उसी संविधान को भाजपा की सरकार संशोधन करके कमजोर कर रही है। जिला उपाध्यक्ष राम धीरज साहनी ने कहा कि भाजपा किसान और गरीब विरोधी है कुंभ में वीआईपी व्यवस्था लागू करके आम लोगों को मरने की हालात में छोड़ दिया। सभी पीडीए समाज के लोगों को एक साथ मिलकर इन आताताईयों को हटाना पड़ेगा।

विधानसभा क्षेत्र इटवा के धोबहा पठानडीह चौराहे पर समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन | New India Times

जिला उपाध्यक्ष कमाल अहमद, बबलू पाठक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम आयोजक सेक्टर प्रभारी लवकुश निषाद ने आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। सनाउल्लाह, रियाज, अर्जुन निषाद, राजपुर निषाद, अयोध्या निषाद, सीताराम, असलम, विश्वनाथ दास आदि लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading