रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के 41वें पाटोंत्सव के अवसर पर गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब की प्रेरणा से नगर ने विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ पाटोंत्सव मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए रजत कावड़िया ने बताया कि, पुण्य सम्राट गुरुदेव की आचार्य पदवी के 41 वें वर्ष के पुण्य अवसर पर नगर में सामूहिक सामयिक, सामूहिक जाप, स्नात्र पूजन आदि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिला परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता मुथा ने कहा कि पुण्य सम्राट का जीवन निर्मल जल के समान था हमे भी उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तो वही महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता कावड़िया ने कहा कि, पुण्य सम्राट ने आज ही के दिन भांडवपुर महातीर्थ में आचार्य पद ग्रहण कर भारतभर में शासन प्रभावना के कार्य कर त्रिस्तुतिक गच्छ को दिपाने का कार्य किया है। सामूहिक जाप एवं सामयिक की प्रभावनाबका लाभ श्रीमती स्नेहलता मनोहरलाल कावड़िया परिवार द्वारा एवं स्नात्र पूजन की प्रभावना का लाभ श्री सुजानमल, राहुल, लाभांश लोढ़ा परिवार ने लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.