समय रहते इलाज़ शुरू करने पर ठीक होता है कैंसर का मरीज: डॉ प्रशांत चोपड़ा | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

समय रहते इलाज़ शुरू करने पर ठीक होता है कैंसर का मरीज: डॉ प्रशांत चोपड़ा | New India Times

कैंसर (कर्करोग) के लक्षण दिखाई देने पर वो मरीज़ को मालूम नहीं पड़ते लेकिन शरीर के भीतर ऐसा कुछ भी बदलाव महसूस होने के तत्काल बाद डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए समय पर इलाज़ शुरू करने पर कैंसर ठीक हो सकता है ऐसी अपील डॉ प्रशांत चोपड़ा ने की है। आज तक पांच हजार कैंसर पीड़ितों के ऑपरेशन कर चुके चोपड़ा जलगांव शहर में अस्पताल चलाते हैं।जामनेर के श्री महावीर भवन में कैंसर दिवस पर आयोजित व्याख्यान में डॉक्टर बोल रहे थे। भारतीय जैन संगठन ने इस पहल को मंच प्रदान किया।

समय रहते इलाज़ शुरू करने पर ठीक होता है कैंसर का मरीज: डॉ प्रशांत चोपड़ा | New India Times

प पु देशनिधी म. सा के करकमलों से कैंसर जनजागृति संदेश पत्रिका का अनावरण किया गया। ईश्वरलाल साबद्रा ओसवाल जैन संघ सचिव, डॉ कांतिलाल जैन, डॉ राजेंद्र ललवाणी, डॉ आनंद जैन मौजूद रहे। सुमित मुनोत, संकल्प लोढ़ा, आदित्य मंडलेचा, सोनल कोठारी, मोना चोरड़िया BJS टिम ने पूरे शहर में ऑटो रिक्शा से कैंसर जनजागृति मुहिम चलाई।

संस्कृति को गोल्ड मेडल: Stairs State Youth Game’s Maharashtra विरार (west) की ओर से आयोजित कराटे प्रतियोगिता में संस्कृति हितेश चौधरी को गोल्ड मेडल मिला है।कोरोना आपदा में मरीजों की सेवा करने के लिए प्रशासन की ओर से सम्मानित सिस्टर श्रीमती सुशीला सुनील चौधरी की पोती संस्कृति की सफलता को आम जनता में सराहा जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading