रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

विधानसभा निर्वाचन स्वीप गतिवधि अंतर्गत मतदान में प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिले के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल श्रीमती रेखा राठौड़ एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग पंकज सांवले की उपस्थिति में दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

श्रीमती रेखा राठौड़ द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा गया कि आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में आप सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले तथा अपने परिचितों एवं आसपास रहने वाले लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें एवं लोकतंत्र के इस त्योहार को सफल बनाएं। सांवले द्वारा मोबाइल में सक्षम ऐप को डाउनलोड करने एवं उसके उपयोग करने का तरीका दिव्यांग मतदाताओं को बताया किस प्रकार वह अपने वोटर कार्ड पर छपे एपिक नंबर द्वारा अपने पोलिंग बूथ से संबंधित जानकारी प्राप्त कर घर बैठे ही मोबाइल एप्लीकेशन से अपने लिए व्हील चेयर की रिक्वेस्ट डाल सकते है।

साथ ही प्रारूप 12 (d) के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये जागरूक कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिले की विभिन्न जनपदों के दिव्यांगजन व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।