मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल द्वारा नियुक्त बुरहानपुर जिला हज प्रभारी 2024 एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि 2024 के हज यात्रियों का तरबियती कैंप और टीकाकरण कैंप 18 मई 2024 वार शनिवार को सुबह 10:00 से दानिश हाई स्कूल पुरा, दाऊदपुरा बुरहानपुर में दानिश स्कूल बुरहानपुर के संचालक एडवोकेट जावेद मीर की सदारत में बुरहानपुर के सीनियर मुफ्ती, मुफ्ती मोहम्मद अली क़ासमी की सरपरस्ती में आयोजित किया गया है जिसमें मुकर्रिर ए खुसूसी की हैसियत से मुफ्ती मोहम्मद अली क़ासमी संबोधित करके मार्गदर्शन देंगे। इस अवसर पर हाजियों का टीकाकरण भी संपन्न किया जावेगा।
ज़िला हज प्रभारी 2024 बुरहानपुर अधिवक्ता फरीद अहमद बताया कि टीकाकरण और तरबियती कैंप में आने वाले आजमीन हज के लिए दोपहर के खाने का इंतजाम भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में केंद्रीय हज कमिटी मुंबई के माध्यम से 98 हाजी और प्राइवेट टूर के माध्यम से 23 हाजी इस प्रकार कुल 121 हाजी बुरहानपुर जिले से रवाना होने को तैयार हैं। बुरहानपुर हाजशिला प्रभारी 2024 एवं अधिवक्ता फरीद अहमद ने स्पष्ट किया कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार किसी भी हाजी को कोविड टीकाकरण की कोई आवश्यकता नहीं है।
इस मामले को लेकर हाजी साहिबान भ्रमित ना होवे। जिला हज प्रभारी बुरहानपुर एडवोकेट फरीद अहमद समस्त हाजियों से अपील की है कि वह इस भ्रम को दूर करें उन्होंने यह भी बताया कि 18 मई 2024 को होने वाले टीकाकरण के अंतर्गत दिमागी बुखार का टीका, इन्फ्लूएंजा का टीका और पोलियो ड्रॉप आदि पिलाई जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त हाजियों से अपील की है कि टीकाकरण कैंप में उपस्थित होकर टीकाकरण का लाभ प्राप्त करें।
बुरहानपुर जिला हज प्रभारी बनाए जाने पर एडवोकेट फरीद अहमद ने पार्टी नेतृत्व के शीर्ष नेताओं का माना आभार
मध्य प्रदेश स्टेट हज कमिटी भोपाल द्वारा नियुक्त जिला हज प्रभारी 2024 बुरहानपुर एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि मुझे यह सूचित करते हुये ख़ुशी हो रही है कि मुझे म.प्र.स्टेट हज कमेटी द्वारा वर्ष 2024 के हज यात्रियों के लिये बुरहानपुर ज़िला हज प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिसके लिये मैं भाजपा संगठन, मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना दीदी, सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा जिला अध्यक्ष डाक्टर मनोज माने, श्री चिंतामन महाजन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अज़हर उल हक़ हक़ का शुक्रिया अदा करना अपना अख़लाक़ी फ़र्ज़ समझता हूं। सर्व प्रथम मुझे तीन साल के लिया ज़िला अध्यक्ष ज़िला हज कमेटी बुरहानपुर नियुक्त किया गया, उसके बाद 2021, 2022, 2023, 2024 चार सालों के लिय ज़िला बुरहानपुर हज प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये मेरी खुशनसीबी है जो 07 सालों के लिये हाजियों की खिदमत का मुझे मौक़ा मिला।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.