रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
रतलाम मंडल से होकर ओखा नाहरलगुन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन। दिल्ली के भारत मंडपम में 9 व 10 सितंबर होने वाले जी-20 समिट के चलते रेलवे ने ट्रेन हैंडलिंग की योजना बनाई है।
इससे कुछ ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन, बादली, फरिदाबाद, शाहदरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।
इसके लिए शेड्यूल में भी बदलाव किया है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट यार्ड की रिमॉडलिंग के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे 7 से 13 सितंबर की 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें 4 को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है, जबकि 4 अन्य को आंशिक निरस्त रहेगी।
ओखा से नाहरलगुन के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगा
ट्रेन नंबर 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल एक्सप्रेस, 12 सितंबर को ओखा से रात 10 बजे मंगलवार को चल कर रतलाम दोपहर 12:55/1:05, नागदा 1:53/1:55, उज्जैन 3:05/3:10, मक्सी 4:40/4:42 होते हुए शुक्रवार शाम 4 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल एक्सप्रेस 9 व 16 सितंबर को नाहरलगुन से शनिवार सुबह 10 बजे चलकर सोमवार को मक्सी सुबह 8:00/8:02, उज्जैन 8:45/8:50, नागदा 9:38/9:40 व रतलाम 10:20/10:30 होते हुए मंगलवार को तड़के 3:35 बजे ओखा पहुंचेगी।
वाराणसी में ब्लॉक, आज से सेवा पर असर
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के गोरखपुर-भटनी खंड में गोरखपुर कैंट यार्ड की रिमॉडलिंग एवं गोरखपुर-कुसुम्ही स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन के लिए हो रहे ब्लॉक का असर आज से रतलाम रेल मंडल में निकलने वाली ट्रेन पर शुरू हो जाएगा। रेलवे ने इसके लिए कई ट्रेन को निरस्त किया है तो कई के मार्ग बदले हैं।
ये ट्रेन कर दी निरस्त
● 8 सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त।
● 10 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली 05616 गुवाहाटी – उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त।
● 11 सितंबर को भागलपुर से चलने वाली 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त।
● 13 सितंबर को उदयपुर से चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त।
ये आधे मार्ग चलेगी
●7 से 10 सितंबर तक अहमदाबाद से चलने वाली 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
● 7 से 11 सितंबर तक गोरखपुर से चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
● 7 से 9 सितंबर तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस गोरखपुर से बरौनी जंकशन के मध्य निरस्त रहेगी।
● 10 से 13 सितंबर तक बरौनी जंक्शन से चलने वाली 19038 बरौनी जंक्शन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
जी 20 समिट से ट्रेन को मिला स्टेशन पर ठहराव
दिल्ली में होने वाले जी 20 समिट के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन का कुछ स्टेशन पर ठहराव अतिरिक्त दिया है।
● 8 सितंबर को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20957 इंदौर – नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को फरीदाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।
● 8 और 9 सितंबर को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12951 मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस का हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
● 8 सितंबर को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन नंबर 22209 मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का हजऱत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
● 9 सितंबर को चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़ – मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।
● 10 सितंबर को अमृतसर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 12484 अमृतसर – कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।
● 9 व 10 सितंबर को अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर – मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।
● 9 सितंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।
● 10 सितंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.