वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

कस्बा में भगवान भोलेनाथ मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भजन कीर्तन के साथ झांकियां निकाल कर मनाई। भगवान के अवतार के बाद आरती के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यहां हाल ही में भगवान खाटू श्याम की मंदिर में स्थापना की गई है तब से लगातार यहां हर मंगलवार की रात को सैकड़ों भक्त एकत्र होकर भजन कीर्तन आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता है। वहीं बुधवार की रात 12:30 तक भगवान श्रीकृष्ण के भजन मोहल्ले में गूंजते रहे। इस अवसर पर मोहल्ले के नन्हें मुन्ने बच्चों ने झांकियां पेंश की जिसमें राधा कृष्ण, सुदामा, द्वारपाल आदि झांकियां सजाई गई थी। यहां कार्यक्रम सामूहिक रूप से चंदा जमा कर किया जाता है जिसमें संतोष गुप्ता, आकाश श्रीवास्तव, सचिन हलवाई, राजू गुप्ता, शिवम देवल, अंकुल गुप्ता, तनिष, अमन,आदि दर्जनों खाटू श्याम के भक्त योगदान करते है। यहां मंदिर में भोलेनाथ की महिमा की कुछ अनोखी कहानियां भी है संतोष गुप्ता बताते हैं की पास ही मेरा मकान बन रहा था जहां तीन जनरेटर नहीं चले उसके बाद किसी के कहने पर उन्होंने पहले यहां बाला जी महाराज के समक्ष मनोती मानी जिसके बाद ही जनरेटर अपने ही चालू हो गए ये कहानी हाल ही कि है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हैदराबाद थाना क्षेत्र मंदिर के सामने आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में गोला के कलाकार गुरदास जी महाराज एवं उनकी टीम ने भजन प्रस्तुत किया वहीं हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही एवं परिवारजन और स्टाफ के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जी को झुला झुलाया और पूजा अर्चना करके प्रसाद ग्रहण किया। लखीमपुर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत में दिनांक 7 अगस्त 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय के चिमनी गाँव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण लीला, कृष्ण और सुदामा वृतांत, महारास जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.