मोहर्रम माह में दमुआ में जामा मस्जिद कमेटी एवं यादें हुसैन कमेटी द्वारा खिचड़ा लंगर का किया जा रहा है एहतमाम | New India Times

रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मोहर्रम माह में दमुआ में जामा मस्जिद कमेटी एवं यादें हुसैन कमेटी द्वारा खिचड़ा लंगर का किया जा रहा है एहतमाम | New India Times

इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मोहर्रम की 1 तारीख से दमुआ के अकीदतमन्द खिचड़ा लंगर का एहतमाम कर रहे हैं। जिसमें सभी समाज के लोग भारी संख्या में शिरकत कर रहे हैं। सभी घरों में मुस्लिम महिलाएं कुरान खानी का अहतमाम कर रही हैं। जामा मस्जिद कमेटी के सदर हबीब वारसी ने बताया कि जामा मस्जिद कमेटी और यादें हुसैन कमेटी के तत्वधान में तकरीर व मिलाद का अहतमाम किया जा रहा है जिसमें जिक्रे कर्बला शहीदों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। ताकि उम्मत हजरत इमाम हुसैन रज़ी अल्लाह ताला ने दीन इस्लाम के लिए जो कुर्बानी दी है, उससे सबक लेकर अपनी जिंदगी में लाकर आखिरत की तैयारी में लग जाए।

मोहर्रम माह में दमुआ में जामा मस्जिद कमेटी एवं यादें हुसैन कमेटी द्वारा खिचड़ा लंगर का किया जा रहा है एहतमाम | New India Times

मोहर्रम के यादें हुसैन आयोजन को कामयाब बनाने के लिए अंजुमन कमेटी के सदर सेक्रेटरी सरपरस्त कमेटी के ओहदेदार सेकेट्री एहतेशाम सिद्दीकी जनाब निसार राईन शौकत राइन, मुनव्वर राईन, नाजिम खान,रशीद राईन सहित यंग मुस्लिम कमेटी के मेंबरो की सक्रिय भूमिका रही। तकरीर व मिलाद के लिए मुफ्ती दिलकश रजा व मौलाना हिसामुद्दीन, नंदन के मौलाना, माइनस के मौलाना ने अपनी तकरीरों में पैगाम दिया जब तक उम्मत दीन इस्लाम के लिए कुर्बानी का वेसा ही जज्बा जैसे मौला अली की खानदान ने कर्बला में दिया
बरसात के मौसम होने के बावजूद यह सिलसिला 10 मोहरम तक जारी रहेगा। 10 मोहर्रम को ताजिया कर्बला एमपीआई ग्राउंड मे इकट्ठा होकर सवारियां का आना होगा व अखाड़े के हुनर का प्रदर्शन किया जावेगा । कर्बला मैदान एमपीआई ग्राउंड में 10 मोहर्रम को दिनभर लोगों का ताता लगा रहेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading