थाना गौतम नगर भोपाल पुलिस द्वारा लूट के कुख्यात इनामी बादमाश सिंकदर उर्फ घोडा उर्फ बम्बईया को किया गया गिरफ्तार | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना गौतम नगर भोपाल पुलिस द्वारा लूट के कुख्यात इनामी बादमाश सिंकदर उर्फ घोडा उर्फ बम्बईया को किया गया गिरफ्तार | New India Times

थाना गौतम नगर इलाके में फरियादी राजकुमार चौरसिया पिता नारायण चौरसिया उम्र 52 साल निवासी- म0न0 240 गली न. 26 शारदा नगर नारियल खेडा भोपाल सुबह लगभग 4ः15 बजे घर से झोला व बोरी तथा 3000 रूपये लेकर सब्जी खरीदने के लिये पैदल ईटखेडी जा रहा था, जैसे ही भूसे की टाल के पास पहुंचा तो वहां पर एक व्यक्ति मिला बोला कहाँ जा रहे हो, फरियादी बोला कि सब्जी खरीदने जा रहा हूॅ। उस व्यक्ति ने बोला की मैं भी चल रहा हूॅ। लॉकडाउन में बहुत परेषानी हो रही है। दोनों बातें करते हुये श्रीनगर कालोनी के सामने चबूतरे के पास करीबन सुबह 04ः40 बजे पहुंचे तभी वह व्यक्ति बोला कि तुम्हारे पास जितने भी पैसे है निकाल नहीं तो चाकू से मार दूंगा। वह अपने हाथ में चाकू लिये था उसे खोल लिया व चाकू दिखाकर पैसे छीनने की कोशिश करने लगा और फरियादी को चाकू से 4-5 बार मारा जिससे फरियादी के शरीर पर कई जगह चोटें आईं लेकिन पैसे नही छीन पाये इसलिए दोनों के बीच झूमा झटकी हुई। फरियादी राजकुमार के द्वारा बदमाश के हाथ से चाकू छुड़ाते समय बदमाश के दाहिने हाथ की गदेली में लगी।

फरियादी के द्वारा बदमाश से चाकू छुडा लिया गया फिर बचाओ बचाओ चिल्लाया तो बदमाश फरियादी का प्लास्टिक का झोला लेकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गौतम नगर में अपराध क्रमांक 364/20 धारा 394, 397 भादवि. का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादी के बताये हुलिया के अनुसार व थाना क्षेत्र के मुखबिरों से चर्चा कर मामूर किये गये थे । इसी के परिणाम स्वरूप दिनांक 01.06.20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 25.05.20 को जिस बदमाश द्वारा राजकुमार चौरसिया के साथ लूट करते हुये उसे चाकू मारकर घायल किया गया था वह बदमाश अटल अयूब नगर इमरान काले के घर के पास खड़ा है जो स्लेटी रंग की जिन्स, काले रंग की सेन्डो बनियान पहने है, दुबला पतला उम्र करीब 25 साल है जिसके दाहिने हाथ की गदेली पर चोट होकर अस्पताल की पट्टी बंधी है। सूचना पर थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहॅुचकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का लड़का खड़ा दिखा जिसकी घेराबंदी की तो वह एकदम पुलिस को देखकर भागने लगा तथा भागते हुये इमरान की झुग्गी की छत पर चढ़ गया तथा अटल अयूब नगर में बनी झुग्गियों की छतो पर कूद फांदकर दौड लगाने लगा तथा छतों पर से पीछे गली में कूद गया जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिससे थाने में पूछताछ की गयी जिसने दिनांक 25.05.20 को सब्जी वाले को लूटपाट करते समय चाकू से मारना स्वीकार किया तथा घटना दिनांक को फरियादी द्वारा झूमा झटकी कर चाकू छीनते समय स्वयं के दाहिने हाथ की गदेली में चोट आना बताया। आरोपी सिंकदर उर्फ घोडा उर्फ बम्बईया पिता दुलारे मिया उम्र 24 साल निवासी- पटवारी के मकान के पास गली न. 1 फिजा कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल को गिरफ्तार किया गया। बदमाश का थाना गौतम नगर, थाना पिपलानी, थाना बाग सेवनिया, थाना शाहबाद, थाना हबीबगंज, थाना निशातपुरा, थाना तलैया आदि थानों में चोरी, नकबजनी, हत्या, लूट के कई अपराध पंजीबद्व है।

आपराधिक रिकार्ड

1- 294/10 380,457 भादवि गौतमनगर
2- 324/11 380,457 भादवि गौतमनगर
3- 82/12 380,457 भादवि पिपलानी
4- 428/12 380,457 भादवि पिपलानी
5- 610/12 380,457 भादवि पिपलानी
6-844/12 380,457 भादवि पिपलानी
7- 858/12 380,457 भादवि पिपलानी
8-868/12 380 भादवि पिपलानी
9- 617/12 380,457 भादवि बाग सेवानिया
10- 635/12 380 भादवि. बाग सेवानिया
11- 675/12 380,457 भादवि बाग सेवानिया
12- 477/12 379 भादवि. शाह0बाद
13- 662/12 379 भादवि. हबीबगंज
14- 394/15 302,201,120,34 भादवि. गौतम नगर
15- 93/15 380 भादवि. गौतम नगर
16- 1038/18 392 भादवि. निषातपुरा
17- 526/19 379 भादवि. तलैया
18- 364/20 394 , 397 भादवि. गौतम नगर।

सराहनीय भूमिकाः
थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा, उनि. मितेष मुजाल्दे, सउनि. अजीज खान, सउनि. मो0 इरशाद अंसारी , सउनि. दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. चन्द्रमोहन मिश्रा, प्र.आर. यासीन खान, प्र.आर. अमर सिंह, आर. विश्वजीत भार्गव, आर. विवेक तिवारी, आर. अशोक माली, आर. गोविन्द द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading