युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष नीरज पटेल के नेतृत्व में मनाई गई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्य तिथि | New India Times

अरशद आब्दी/इरशाद आब्दी, झांसी (यूपी), NIT:

युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष नीरज पटेल के नेतृत्व में मनाई गई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्य तिथि | New India Times

झांसी जनपद के बेतवा भवन में आज युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष नीरज पटेल के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वी पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के जिला महामंत्री राकेश कुशवाहा ने चौधरी चरण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार चौधरी चरण सिंह की नीतियों एवं सिद्धांतों पर चलती जो कि उनका सपना था कि गांव, खेत, खलियान, मजदूर खुशहाल हो सके और गांव का विकास हो सके लेकिन वर्तमान सरकार ने इन सारे कार्यों से अनदेखी की इसी का परिणाम है लाखों-करोड़ों बेबस मजदूरों को जो त्रास दी। वर्तमान समय में झेलना पड़ रही है 1947 के देश बंटवारे के बाद सबसे भयंकर त्रास दी है जहां करोड़ों लोगों का पलायन अपने ही देश में विस्थापितों की तरह हो रहा है।

युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष नीरज पटेल के नेतृत्व में मनाई गई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्य तिथि | New India Times

इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने कहा कि जिस तरह आनन-फानन में 24 मार्च को भारत सरकार द्वारा हिटलर शाही फरमान जारी कर अपनी अविवेकता का परिचय दिया उससे देश में करोड़ों लोग पैदल सड़क पर आ गए वह हजारों हमारे श्रमिकों को अपनी जान गवानी पड़ी यह देश की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल अब्दुल रहमान खान उर्फ चैना खां ने की व आभार व्यक्त पुनीत श्रीवास्तव जिला ब्यूरो चीफ यू न्यूज़ क्राइम झांसी रहे। इस अवसर पर भगवतशरण बिठरी, लोकेन्द्र सिंह पटेल, शिशुपाल पटेल, पुष्पेन्द्र, जयशंकर, अजय रावत आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने सोशल डिस्टेंस सिंह का पालन किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading