थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने स्कूल से गायब हुई बच्ची को हरियाणा राज्य के अम्बाला कैंट से 24 घण्टे के भीतर किया दस्तयाब | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने स्कूल से गायब हुई बच्ची को हरियाणा राज्य के अम्बाला कैंट से 24 घण्टे के भीतर किया दस्तयाब | New India Times
लोकेंद्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी गोविंदपुरा, भोपाल

फरियादिया ने गोविंदपुरा थाना को सूचना दी कि आज दिनांक 24/06/2023 को समय करीबन 08.10 बजे सुबह मेरी लडकी उम्र 16 साल रोज की तरह वैन से जी.वी.एन. स्कूल गोविन्दपुरा आई थी, 03.00 बजे दिन के वैन वाले योगेश ने फोन कर मुझे बताया की आपकी लडकी स्कूल में नहीं मिल रही है, वैन में घर जाने के लिये नहीं आई है। मैंने तत्काल स्कूल के टीचर रूपेश मालवीया से पूछा तो टीचर कहने लगे आपकी लडकी सुबह 08.26 बजे तक स्कूल में दिखी थी पर स्कूल की एक भी क्लास अटेन्ड नहीं की। हम लोगों ने अपनी लडकी विद्या को जान पहचान वालों में, रिश्तेदारों में, स्कूल के दोस्तों में तलाश किया लेकिन मेरी लड़की का कोई पता नहीं चला। जिसका हुलिया निम्न प्रकार है रंग गेंहुआ, चेहरा गोल, कद करीबन करीबन 05.00 फीट, पीले, सफेद,तथा नीले रंग की स्कूल की ड्रेस टी शर्ट लोवर तथा जैकेट पहने है। मेरी लड़की विद्या राव को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसल कर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना गोविन्दपुरा भोपाल में अपराध क्र 314/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपहर्ता नाबालिग बच्ची को जल्द से जल्द सकुशल दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कुल 04 टीम गठित कर स्कूल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे में तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि नाबालिग बच्ची सुबह स्कूल के सामने उतरकर क्लास में न जाकर स्कूल के सामने से वापस लौटकर रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गई है।

घर वालों से बडी गंभीरता से पूछताछ करने पर पता चला कि नाबालिग बच्ची अपने साथ मोबाइल लेकर गई थी जिसकी मोबाइल लोकेशन लगातार ट्रेक करने पर पता चला कि बच्ची अमृतसर एक्सप्रेस में बैठकर गई है किन्तु नाबालिग बच्ची मुख्य स्टेशनों पर पहुंचने से पहले बार-बार अपना मोबाइल फोन बंद कर लेने के कारण ढ़ूंढने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समय जीआरपी पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस की मदद लेकर नाबालिग बच्ची की लोकेशन अम्बाला रेल्वे स्टेशन के पहले आने पर थाना प्रभारी आरपीएफ अम्बाला निरीक्षक जावेद खान हमराह स्टाफ एवं जीआरपी पुलिस अम्बाला की मदद से ट्रेन में तलाश कर उक्त नाबालिग बच्ची को अम्बाला रेल्वे स्टेशन पर पकड़कर सकुशल उतार लिया गया और 24 घण्टे के भीतर बच्ची को दस्तयाब किया गया। नाबालिग बच्ची को दस्तयाब करने के संबंध में सहारनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी को पुलिस उपायुक्त जोन 2 द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा निरी. लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि गोविन्द यादव, उनि गजराज सिंह, प्र आर 2640 संतोष गौतम, महिला प्र आर 2330 सोनिया पटेल, आर. 3166 शेखर त्यागी, आर 375 हेमन्त कुमार, निरीक्षक आरपीएफ अम्बाला जावेद खान, उनि कुलबीर सिंह, महिला आरक्षक मोहिनी एवं जीआरपी अम्बाला कैंट से सउनि प्रदीप कुमार प्र आर. 1352 ओमवीर तकनीकी सहायक आर. 1302 आकाश भास्कर, आर. 198 दीपक आचार्य की सराहनीय भूमिका रही। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading