राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
केसली पुलिस थाना अंर्तगत अधिकांश ग्रामों के क्षत्रीय समाज के लोगों ने एकत्रित होकर हरिशचंद उर्फ गुड्डू अमोदा के खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस थाना केसली प्रभारी नेहा गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में क्षत्रीय समाज के करणी सेना अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने उल्लेख किया है कि हरिशचंद उर्फ गुड्डू द्वारा सामाजिक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच एवं शोसल मीडिया के द्वारा किसी न किसी प्रकार से क्षत्रीय समाज के सम्मानीय श्रेष्ठ जनों पर अभद्र टिप्पणी की जाती है। बीते दिन की गई टिप्पणी पर क्षत्रीय समाज के व्यक्ति ने प्रत्यक्ष रूप से की गई टिप्पणी पर टिप्पणी कर्ता हरिश्चन्द्र उर्फ गुड्डू अमोदा से पूछा कि जो यह टिप्पणी आपने की है यह क्या सत्य है और किस आधार पर ये टिप्पणी की है मुझे अभी बताओ तब टिप्पणी कर्ता ने कोई जबाब नहीं दिया, इसके तुरंत बाद जब टिप्पणी कर्ता द्वारा की गई टिप्पणी को शोसल मीडिया के माध्यम से क्षत्रीय समाज के व्यक्ति अनिरूध्द सिंह द्वारा शेयर की गई तब क्षेत्रीय क्षत्रीय समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया उसके दूसरे दिन क्षत्रीय समाज से राघवेंद्र सिंह राज सिंह, अभिषेक सिंह सिखरवार निवारी राजकुमार सिंह राजपूत निवारी धर्मेन्द्र सिंह, जंगवहादुर सिंह राजपूत समनापुर सौरभ सिंह राजपूत रामखेरी, अनिल सिंह राजपूत जरूआ सहित क्षत्रीय समाज से अन्य लोग मौजूदगी में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.