अल अशरफ कम्युनिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ ज्या ए असदक फाऊंडेशन सिक्ठी शाह मोहम्मद पुर मोबारकपुर की तरफ से प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन | New India Times

मोहम्मद शहूद, मुबारकपुर/आजमगढ़ (यूपी), NIT:

अल अशरफ कम्युनिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ ज्या ए असदक फाऊंडेशन सिक्ठी शाह मोहम्मद पुर मोबारकपुर की तरफ से प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन | New India Times

एक पत्थर की भी तकदीर संवर सकती है।
शर्त यह है कि सलीके से संवारा जाए II
रविवार 28 मई 2023 को सुबह 9 बजे से अल अशरफ कम्युनिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ ज्या ए असदक फाऊंडेशन सिक्ठी शाह मोहम्मद पुर मोबारकपुर की तरफ से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन अल जामिया तुल इस्लामिया अशरफिया निस्वां सिक्ठी शाह मोहम्मदपुर में किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 550 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ज्ञात हो कि इस फाउंडेशन द्वारा सन 2015 से इस तरह की प्रतियोगी प्रोग्राम आसपास के क्षेत्रों में करवाए जा रहे हैं।

अल अशरफ कम्युनिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ ज्या ए असदक फाऊंडेशन सिक्ठी शाह मोहम्मद पुर मोबारकपुर की तरफ से प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन | New India Times

इस अवसर पर अल अशरफ कम्युनिटी के फाउंडर मोहम्मद सादिक ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा की प्रथम द्वितीय और तृतीय छात्रों को इनाम देने के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग सभी लोगों को कुछ न कुछ इनाम देने का प्रयास हमारी फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा हमारा मकसद बच्चों के अंदर हौसला पैदा करना है जिससे बच्चे इस तरह के परीक्षाओं के बारे में जान सके I इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद फहीम साहब व कोऑर्डिनेटर अमीर हमजा, एग्जामिनेशन कंट्रोलर जमाल अशरफ, उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल व एक्स मैनेजिंग डायरेक्टर सरफराज रजा,श्री फैयाज अहमद प्रबंधक अल्जामियातूल इस्लामिया अशरफीया निस्वां उपस्थित रहे। जिसमें प्रिंसीपल महविश नाज़ क़ादरी, हेड टीचर राजिया खातून साहिबा व सीनियर टीचर मुनीबा खातून और अन्य विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी सम्मिलित हुईं। मुख्य अतिथि सुलेमान शमशी जेवर महल, प्रबंधक जमीर अहमद, अनवारूल हक फाउंडर टाइम इंग्लिश एकेडमी, मास्टर आलमगीर, मास्टर बेलाल, मास्टर अब्दुल अजीज साहब इत्यादि लोगों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और तमाम रजाकारों का शुक्रिया फाउंडेशन के जिम्मेदारों ने अदा किया जो इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से फाउंडेशन के टीम मेंबर्स आफताब आलम, इंतेखाब आलम, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अजीम, महमूद रजा, मोहम्मद तालिब, कैफ, अब्दुल हादी, मोहम्मद अय्यूब,मोहम्मद आसिम, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद वामिक, लारैब, मोहम्मद शकेब इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading