हमें बूथ जीता, चुनाव जीता की रणनीति से कार्य करना है: जिलाध्यक्ष मनोज लधवे. नेपानगर के अनुवृत भवन में बुरहानपुर जिलाध्यक्ष ने की बैठक | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

हमें बूथ जीता, चुनाव जीता की रणनीति से कार्य करना है: जिलाध्यक्ष मनोज लधवे. नेपानगर के अनुवृत भवन में बुरहानपुर जिलाध्यक्ष ने की बैठक | New India Times

नगर पालिका परिषद नेपानगर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी, पार्टी प्रत्याशी को नगरीय निकाय चुनाव में संगठन की सहभागिता के साथ कार्यकर्ताओं के मूल्यांकन से अवसर मिला है, भारतीय जनता पार्टी में चुनाव लड़ने के लिए कई योग्य कार्यकर्ता हैं परंतु संगठन कार्यकर्ताओं को उनके सेवा कार्य के आधार पर अवसर प्रदान करती है, हमें बूथ जीता, चुनाव जीता की रणनीति से कार्य करना है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज भीम सेन लधवे ने शुक्रवार सायं 4 बजे नेपानगर के अनुवृत भवन में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने बैठक में बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रभारी तथा वार्ड प्रभारियों के करणीय कार्यों को विस्तार से बताया।
भाजपा मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि बैठक में श्री लधवे ने कहा सभी कार्यकर्ता मिलकर बूथ में रहने वाले वरिष्ठजनों के साथ चुनाव प्रबंधन की रणनीति बनाकर काम करें। हमें जनता के बीच जाकर कोरोना काल में किये गये कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में सरकार एवं संगठन के कार्यकर्ताओं की भूमिका का निर्वाहन करना है। बूथ सशक्तिकरण के लिए शक्ति केन्द्रों को मजबूती देनी होगी।
बैठक में नेपानगर चुनाव प्रभारी श्री त्रिलोक पटेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव में विजयश्री को लेकर उत्साहित एवं आशान्वित है। जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर एक-एक कार्यकर्ता जनता से संवाद करेंगे और नेपानगर में भाजपा की जीत का परचम लहरायेंगे। बैठक में वार्ड 4 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विक्की सेन ने भाजपा पार्षद को समर्थन देने की घोषणा की।
बैठक में म.प्र. मंडी विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, निवृत्तमान अध्यक्ष श्री राजेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष मधु चौहान, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जिला महामंत्री श्री डॉ. मनोज माने, श्री रतिलाल चिल्लात्रे, श्री राजाराम पाटीदार, श्री युवराज महाजन, मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading