अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
वंचित समाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ. शेख ने कहा कि पूरी कायनात को चलाने वाली ताकत एक ही है, बस धर्म के नाम अलग-अलग हैं।
उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को “खुदा के वजूद” पर हुई बहस एक शानदार डिबेट थी, जिसमें मशहूर फिल्मकार और जावेद अख्तर तथा मुफ्ती स्माइल नदवी आमने-सामने थे। यह डिबेट लगभग दो घंटे चली। डॉ. शेख ने कहा कि इस बहस में मुफ्ती स्माइल नदवी ने तर्कों के साथ जवाब दिए, जिन्हें जावेद अख्तर ताउम्र याद रखेंगे।
डॉ. शेख ने आगे कहा कि मुफ्ती स्माइल नदवी को चाहिए कि वे उन युवाओं को भी सही इस्लाम के बारे में बताएं जो भ्रम या लालच में भटक रहे हैं। आज देश के मदरसों को अपडेट करने की जरूरत है — दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसे लाखों विद्वानों की ज़रूरत है, जो इस्लाम के सच्चे संदेश को विश्व पटल पर रख सकें। डॉ. शेख ने यह भी कहा कि कोई न कोई ताकत इस दुनिया को चला रही है — चाहे मुसलमान उसे “अल्लाह” कहें या हिंदू भाई “ईश्वर”। सभी को एक-दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
बांग्लादेश में एक हिंदू नागरिक की हत्या की घटना पर उन्होंने दुख व्यक्त किया और कहा कि यह शर्मनाक है। भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार से बात कर सख्त कदम उठाने चाहिए।
