आलमी तबलीगी इज्तिमा पर टिप्पणी करने वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए : ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर उठ रही आपत्तियों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। कमेटी के संरक्षक समसुल हसन ने कहा कि इज्तिमा जैसे धार्मिक आयोजन पर उंगली उठाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाने और प्रदेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

शमसुल हसन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गंगा-जमुनी तहज़ीब को बिगाड़ने वाले चंद्रशेखर जैसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए।

कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी और मीडिया प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने भी इस मौके पर कहा कि सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो धार्मिक सौहार्द को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शांति और एकता बनाए रखने के लिए नफरत फैलाने वाले तत्वों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाना जरूरी है।

कमेटी के पदाधिकारियों ने सरकार से अपील की कि वह प्रदेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प दिखाए और नफरत फैलाने वालों को बख्शा न जाए।


भोपाल ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर उठ रही आपत्तियों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। कमेटी के संरक्षक समसुल हसन ने कहा कि इज्तिमा जैसे धार्मिक आयोजन पर उंगली उठाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाने और प्रदेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
शमसुल हसन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गंगा-जमुनी तहज़ीब को बिगाड़ने वाले चंद्रशेखर जैसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए।


कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी और मीडिया प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने भी इस मौके पर कहा कि सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो धार्मिक सौहार्द को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शांति और एकता बनाए रखने के लिए नफरत फैलाने वाले तत्वों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाना जरूरी है।
कमेटी के पदाधिकारियों ने सरकार से अपील की कि वह प्रदेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प दिखाए और नफरत फैलाने वालों को बख्शा न जाए।