483 एकड भूमि के फर्जी दस्तावेजों हेतु शासकीय सीलें बनाकर देने वाला सरगना गिरफ्तार, भूमि स्वामियों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर बैंकों से प्राप्त किये गये थे ऋण | New India Times

जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

483 एकड भूमि के फर्जी दस्तावेजों हेतु शासकीय सीलें बनाकर देने वाला सरगना गिरफ्तार, भूमि स्वामियों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर बैंकों से प्राप्त किये गये थे ऋण | New India Times

28/01/2022 को आवेदक सैयद नासिर अली पिता सैयद मोहसिन अली उम्र 66 साल निण् गेट नंबर 01 आयशा अपार्टमेंट अहमदाबाद पैलेस रोड़ कोहेफिजा भोपाल की शिकायत की कि उसकी माँ रजिया बानो व मामा का लड़का नवैद उर रहमान कुरैशी तथा मामा की लड़की जीवा सुल्तान एवं मामी किश्वरजहां भोपाल की करीबन 483 एकड़ पैत्रिक जमीन ग्राम भड़कुल तहसील रेहटी जिला सिहोर में है, उक्त जमीन पर किसी फर्जी व्यक्ति ने उनके दस्तावेज बनाकर बैंकों से लोन प्राप्त किए व भूमि को बेचने का प्रयास किया गया। जाँच पर अपराध क्रमांक 98/22 धारा 419, 420, 120 बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय सील बनाने वाला मास्टरमाइंड आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण में आरोपी जाकिर द्वारा फरियादी पक्ष की 483 एकड भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसमें शासकीय कार्यालयों, तहसीलदार रेहटी, सूचना केन्द्र तहसील रेहटी, सीहोर न्यायालय तहसीलदार तहसील रेहटी जिला सीहोर, पटवारी भुजराम तुंभराम तहसील रेहटी, पटवारी सचिन यादव तहसील रेहटी जिला सीहोर की सीलें लगाई हैं तथा उक्त सीलें आरोपी आमिर पिता मो. नईम उम्र 33 साल निवासी टेकर फकीर पुरा मदीना मस्जिद के पास आष्ठा सीहोर से बनवाया बताया है तथा इन सीलों को फरियादी पक्ष की कृषि भूमि की भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका में खसरा नकल में फर्द बटान में आदि दस्तावेजों में इस्तेमाल कर बैंकों से फर्जी लोन लेने एवं उक्त भूमि को विक्रय करने का प्रयास किया गया है।

आरोपी आमिर के संबंध में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि जाकिर निवासी आष्ठा और कुछ महिलाओ को धोखाधड़ी के केस में आपके थाने पर पकड़ा गया है, जाकिर ने जहाँ से शासकीय सील बनवाई थी वह आमिर निवासी आष्ठा भोपाल आया हुआ है अभी आधा घंटे में हलालपुर बस स्टैंड से आष्ठा को जाने वाला है. मुखबिर की सूचना की तस्तीक हेतु एक टीम उनि केशांत शर्मा हमराह प्रआर लक्ष्मीनाराय़ण को रवाना किया गया. टीम द्वारा हलालपुरा बस स्टैंड पहुँचकर तलाश की गई मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार लालघाटी तरफ से एक व्यक्ति बस स्टैंड पर आया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आमिर पिता मो. नईम उम्र 33 साल निवासी टेकर फकीर पुरा मदीना मस्जिद के पास आष्ठा सीहोर का होना बताया जिससे आरोपी जाकिर द्वारा व मुखबिर द्वारा बताया व्यक्ति होने से अपराध के संबंध मे पूछताछ की गई जिसने सील बनाकर देना स्वीकार किया जिसे अपराध सदर में उपस्थित गवाहान के समक्ष गिरफ्तार किया गया. जिसने शासकीय जाकिर के कहने पर सील बनाना एवं सील बनाने की मशीन व सील बनाने का अन्य सामान अपने घर आष्ठा मे रखे होना बताया। मुताबिक मेमोरेण्डम बरामदगी हेतु रवाना होकर आष्ठा पहुचा आरोपी द्वारा उसके मकान टेकर फकीर पुरा मदीना मस्जिद के पास आष्ठा सीहोर से निकाल कर पेश करने पर सील बनाने की मशीनए खाली सीलों के पैकेटए इंक सीलेंए सील बनाने की सीटेंए अन्य सामान जप्त किया गया। आरोपी आमिर को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया, उनि केशांत शर्माए उनि आनंद सिंह परिहारए, प्रआर लक्ष्मीनारायणए प्रआर संदीप सिंहए, मण्आरण् पल्लवी शर्मा, म.आर. रूचि चौबे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading