थाना हनुमानगंज पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर नगदी सहित 3.5 लाख रूपय का मशरूका किया बरामद | New India Times

जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना हनुमानगंज पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर नगदी सहित 3.5 लाख रूपय का मशरूका किया बरामद | New India Times

अज्ञात आरोपियो द्वारा थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत हमीदिया रोड व थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चौक बाजार स्थित दुकानों में पिछले दो माह में एक दर्जन के लगभग नकबजनी की वारदात कर सनसनी फैलाई गई तथा दुकानों के ताले तोडकर उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में नियंत्रण रखते हुए अपहृत मशरूका की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्राप्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल श्री रामसनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत हमीदिया रोड पर घटित नकबजनी की घटनायो के संबंध मे घटनास्थल व घटना स्थल से लगे हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, प्रभात चौराहा, स्टेशन बजरिया, एम.पी. नगर तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार, लखेरापुरा, इतवारा, भारत टाकीज चौराहा के सीसीटीवी कैमरों में सीसीटीवी फुटेज संकलित कर टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हनुमानगंज तथा थाना कोतवाली क्षेत्र में नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

गिरोह के मुख्य सदस्य द्वारा 11 नकबजनी की वारदात (थाना हनुमानगंज क्षेत्र-07, थाना कोतवाली क्षेत्र -04) करना स्वीकार किया गया चोरी का माल अभयस्थ खरीदने वाले राज्य नगर नियोजन कार्यालय सहायक संतोष नेपाली के विरूद्ध धारा 413 भादवि.के अंतर्गत कार्यवाही की गईहै।

तरीका वारदात – आरोपी मुकेश ठाकुर शटर का ताला तोडने मे अभयस्थ अपराधी है दुकान बंद होने के कुछ देर बाद ही बंद दुकानो के ताले तोडकर घटना को अंजाम देता था बदमाश उक्त घटनायो मे तापडिया कंपनी के 928 नंबर पेचकस व लीवर, प्लास का उगयोग करता था जिन दुकानो का ताला सहजता से खुल जाता था उनमे अंदर घुसकर महंगा सामान व नगदी रूपये चोरी कर एवियेटर गाडी से ले जाता था घटना के दौरान उसका साथी सोनू कुशवाह बाहर लोगो पर नजर रखता था। आरोपीअपने शौक को पूरा करने के लिए उक्त घटनायो को अंजाम देता था और चोरी का माल अपने परिचित संतोष नेपाली को ही बेचा करता था।

गिरफ्तार आरोपीगण-

01-मुकेश ठाकुर पिता स्व. लल्लू सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी शिवाजी नगर थाना एम.पी. नगर भोपाल (नकबजन/निगरानी बदमाश थाना एम.पी.नगर)

02.सोनू कुशवाह पिता कमलेश कुशवाह उम्र 32 साल निवासी श्यामनगर थाना हबीबगंज भोपाल (साथी नकबजन)

  1. संतोष सिंह पिता रज्जू धर्म सिंह उम्र 52 साल निवासी तुलसी नगरभोपाल (खरीददार)
     
    अपराधिक रिकार्ड- 01.आरोपी मुकेश ठाकुर -थानाएम.पी. नगर निगरानी बदमाश कुल अपराधिक मामले-43 (भोपाल व ग्वालियर)
          
  2. सोनू कुशवाह– कुल मामले 03 (हत्या का प्रयास/नकबजनी)

जप्त सम्पत्ति – नगदी रूपये, बैटरियाँ, आँयल के डिब्बे, मोटर पार्टस का सामान, दो बडी एलईडी. टीव्ही, सायकिल, एवियेटर गाडी, कपडे, साडियां, जूता कुल कीमती 3,50,000 रूपये।

मामलो का खुलासा – क्र. अप.क्र. धारा थाना

  1. 1263/21 457,380 भादवि. हनुमानगंज
    02.1264/21 457,380 भादवि. हनुमानगंज
  2. 03/22 457,380 भादवि.
    हनुमानगंज
  3. 117/22 457,380 भादवि.
    हनुमानगंज
  4. 190/22 457,380 भादवि.
    हनुमानगंज
  5. 191/22 457,380 भादवि.
    हनुमानगंज
    07 203/22 457,380,511भादवि.
    हनुमानगंज
  6. 24/22 457,380 भादवि.
    कोतवाली
  7. 46/22 457,380 भादवि.
    कोतवाली
    10 52/22
    457,380 भादवि.कोतवाली
    11
    60/22 457,380 भादवि.
    कोतवाली

सराहनीय भूमिका- वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर,उनि. अरविन्द जाट, उनि. संजय दुबे, उनि. अयाजचांदा, सउनि. अजीत सिंह बघेल, सउनि. घूमेन्द्र सिंह, सउनि. सतेन्द्र चौबे, प्र.आर.36 सुनील तिवारी, 314 प्रवीण सिंह ठाकुर, आर.2841 विजय द्विवेदी, 1185 संदीप बाथम, 1030 मनीष मिश्रा, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.3336 पुष्पेन्द्र सिंह, आर.अजयतिवारी, म.आर.4006 वंदना भदौरिया, व आर.928 इमरान खान, म.आर. 3252 पूनम ठाकुर, 1275 विद्या, 3254 संजू (सिटी सर्विलेन्स) की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading