जनजातीय गौरव दिवस की जोरदार तैयारियां कर रही है भाजपा, सांसद और भाजपा जिला प्रभारी ने की तैयारियों की समीक्षा | New India Times

मो. मुजम्मिल, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनजातीय गौरव दिवस की जोरदार तैयारियां कर रही है भाजपा, सांसद और भाजपा जिला प्रभारी ने की तैयारियों की समीक्षा | New India Times

बैतूल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उइके ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश मे तरह-तरह के षड्यंत्र चल रहे है। हमारी संस्कृति पर आघात किया जा रहे है। तोड़ने की कोशिश की जा रही है। जिससे हमें बचना होगा।
बहुत से जनकल्याणकारी कार्य किये है। वनवासियों को चरण पादुकाएं दी, पानी पीने के लिए बर्तन दिए, साड़ी दिए । उचित तेंदूपत्ता बोनस देते है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 15 नवम्बर को मध्यप्रदेश के भोपाल आ रहे है। जिसमे हम भाजपा कार्यकर्ताओं को पहुँचना चाहिए। छिंदवाड़ा भाजपा को जिला प्रभारी पारिख ने किए गए कार्यक्रमो के लिए प्रदेश की ओर से बधाई दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने स्वागत भाषण दिया। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नत्थन शाह ने कहा कि भगवान राम हमारे प्राण है।जनजाति समाज मे भ्रम फैलाया जा रहा है। जिसे हमें सतर्क रहना होगा।देशविरोधी ताकते जनजाति समाज मे भ्रम फैला रहा है कि हम हिन्दू नही है जिसका हमें विरोध करना चाहिए।

कार्यक्रम में बैतूल संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके, भाजपा छिंदवाड़ा जिला प्रभारी संतोष पारिख, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष नत्थनशाह, पण्डित रमेश दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हईराम रघुवंशी, ठाकुर दौलत सिंह, नरेंद्र सिंह परमार, शेषराव यादव, विजय झांझरी, नानाभाऊ मोहोड़, ताराचंद बावरिया, उत्तम ठाकुर, आशीष ठाकुर, संतोष जैन, वैशाली महाले, महामंत्री कांता ठाकुर, परमजीत सिंग विज, टीकाराम चंद्रवंशी, कांता सदारंग, मोरेश्वर मर्सकोले, गुरुप्रसाद धुर्वे, जितेन्द्र शाह, अमरसिंह मरावी, सुनील युवनाती, धनपाल शाह उईके, आषुतोष वाडिवा, संजय धुर्वे, अमित सल्लाम, फूलचंद काकोडिया, दुर्गेष सलामे, सुनील मर्सकोले, केवलराम उईके, दिपिका सलामे, युग ठाकुर, वीरपाल युवनाती, सहित जिले के वरिष्ठ नेता, समस्त पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, अनुसूचित जनजाति के समस्त जिला पदाधिकरी, मण्डल अध्यक्ष और महामंत्री सहित अन्य प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके और जिला प्रभारी संतोष पारिख के समक्ष कांग्रेस नेत्री अनीता नर्रे ने भाजपा की सदस्यता ली।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading