भवंडी मनपा का 2017-18 का बजट पेश, भिवंडी करों पर बढ़ेगा टैक्स का बोझ, बदहाल मनपा को पटरी पर लाने के लिए टैक्स वसूली पर जोर | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​​भवंडी मनपा का 2017-18 का बजट पेश, भिवंडी करों पर बढ़ेगा टैक्स का बोझ, बदहाल मनपा को पटरी पर लाने के लिए टैक्स वसूली पर जोर | New India Timesभिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका आयुक्त डाॅ योगेश म्हसे द्वारा मनपा का 2017-18 का 560 करोड़ 98 लाख, 30 हजार रूपये का वार्षिक अर्थ संकल्प बजट स्थाई समिति सभापति मो. इमरान वली मोहम्मद खान को सौंपा गया। उक्त अवसर पर   स्थाई समिति सदस्य कमलाकर पाटिल, प्रशांत लाड, नासिर पप्पू, मनोज काटेकर, वैशाली रोहीदास भगत, मोमिन नवसबा अल्ताफ, दाउद अंसारी, बंडू देहरकर सहित मनपा उपायुक्त (​कर) ​दीपक कुरलेकर, कर निर्धारण अधिकारी वंदना गुलवे आदि उपस्थित थे। ​भवंडी मनपा का 2017-18 का बजट पेश, भिवंडी करों पर बढ़ेगा टैक्स का बोझ, बदहाल मनपा को पटरी पर लाने के लिए टैक्स वसूली पर जोर | New India Timesउल्लेखनीय है कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे द्वारा मनपा का 2017-18 का 560 करोड़ 98 लाख, 30 हजार रूपये का वार्षिक अर्थ संकल्प बजट मनपा स्थाई समिति सभापति मो. इमरान वली मोहम्मद  खान को सौंपा गया. मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे द्वारा स्थाई समिति को सौंपे गये आर्थिक बजट में शहर के विकास कार्यों का कोई भी उल्लेख न करते हुए मनपा टैक्स वसूली पर ही एकमेव जोर दिया गया है. आर्थिक बजट में मनपा आयुक्त डॉ . म्हसे द्वारा बदहाली से जूझ रही भिवंडी मनपा की आर्थिक मजबूती हेतु संपत्ति  कर सहित अन्य करों की वसूली पर जोर दिया गया है. पेश आर्थिक बजट में शहर के नागरिकों से नये नल कनेक्शन हेतु भारी शुल्क, अनधिकृत नलों पर दंड वसूली, ड्रेनेज लाइन जोडनें हेतु शुल्क का प्रावधान किये जानें सहित शहर के सभी संपत्ति  का पुनर्मूल्यांकन एवं एलबीटी बकायेदारों से वसूली को प्राथमिकता प्रदान की गई है. मनपा आयुक्त  द्वारा पेश किए गए बजट में सभी घर मालिकों को जल कर अनिवार्य किये जानें, मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी कपड़ा डाइंग व साइजिंग के टैक्स का पुनर्मूल्यांकन किये जानें, शहर स्थित 80 हजार बेनामी सम्पतियों को मनपा रिकार्ड में दर्ज कर टैक्स वसूली, मनपा की आय बढाये जानें हेतु खाली स्थानों पर जाहिरात फलक लगाये जानें हेतु निविदा निकाले जानें, मनपा परवाना शुल्क वसूली पर जोर, 60 हजार पावरलूम कारखानों का अससमेंट कर टैक्स वसूली, ड्रेनेज लाइन जोड़े जानें हेतु शुल्क, 32 हजार व्यापारियों से एलबीटी वसूली आदि प्रमुख मुद्दों को शामिल करते हुए अर्जित होनें वाली टैक्स वसूली से शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधा प्रदान किये जानें पर जोर दिया गया है. मनपा द्वारा आयुक्त  नें बजट में भिवंडी मनपा की आर्थिक दशा को बेहद खस्ताहाल करार देते हुए मनपा को 831 करोड़ की कर्जदार बताया है. मनपा द्वारा विद्युत आपूर्ति कंपनी  से 176 करोड़ व स्टेम प्राधिकरण से 43 करोड़ सहित मोबाइल कम्पनियों से लगभग  50 करोड़ की वसूली किये जानें पर जोर दिया गया है. बजट में शहर विकास कार्यों का कोई उल्लेख न होनें से भिवंडी करों में बजट को लेकर काफी मायूसी व्याप्त है।

मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे के अनुसार, भिवंडी मनपा के ऊपर भारी भरकम कर्ज है. मनपा टैक्स वसूली न के बराबर है. मनपा आय का कोई अन्य श्रोत न होनें से शहर के विकास व नागरिकों की मूलभूत सुविधा हेतु टैक्स वसूली नितांत आवशयक है।
 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading