पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी | New India Times

हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी | New India Times

बदलते परिवेश के साथ पत्रकारिता की चुनौतियों और उसकी भूमिका पर मंथन के लिए बुधवार को रावर्ट्सगंज सोनभद्र में कलमकारों का जमावड़ा हुआ। प्रेस क्लब सोनभद्र के सभागार में पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए आयोजन में खबरों की निष्पक्षता और सत्यता पर बल दिया गया। पत्रकारिता के मूल्यों-आदर्शों और चुनौतियों पर चर्चा की गई।

वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि देश, समाज और लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों की बड़ी भूमिका है। बदलते दौर के साथ निश्चित रूप से चुनौतियां बढ़ी हैं लेकिन पत्रकारिता के मूल्यों-आदर्शों के लिए चुनौतियों से घबराने की जरूरत नहीं है। आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा दौर में पत्रकारिता पर भी आरोपों की आंच आई है। कहीं उसकी निष्पक्षता तो कहीं नीयत पर भी सवाल हुए हैं तो इसकी वजह पत्रकार नहीं बल्कि मीडिया संस्थानों की अपनी नीतियां रही हैं। पत्रकारिता हमेशा से चुनौतिपूर्ण रही है और मौजूदा परिवेश में भी चुनौतियों का मुकाबला करते हुए पत्रकारिता की गरिमा को कायम रखना हर पत्रकार का कर्तव्य है। कवि कमलेश राजहंस ने कहा कि निरंकुशता पर नियंत्रण का पत्रकारिता एक सशक्त माध्यम है। आज पत्रकारिता का दायरा बढ़ा है। जन-जन तक पहुंच हुई है। भाषण में कमलराजहंस ने कहा कि 70 साल को आजादी में हमने क्या देखा सरकारी संस्था गाली खाते हुए इतिहास को देखा यदि पत्रकारिता ना होती तो हिंदुस्तान चला गया होता। वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार शेख जलालुद्दीन ने कहा कि मैंने अपने 29 साल के पत्रकारिता करते हुए कई उतार चढ़ाव देखे हैं, मेरी अब उम्र 59 वर्ष हुई पत्रकारिता के उतार-चढ़ाव को हमने बहुत देखा और हमारा यही निवेदन है कि आप निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहिए संघर्ष हम लोग साथ में करेंगे। राकेश शरण मिश्र ने कहा कि मेरा व्यवहार है जी है मैं पत्रकार हूं। शांति का पुजारी हूं मैं पत्रकार हूं। लुटा कर जाऊं अपने दुश्मन पर मैं पत्रकार हूं। सनोज तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को संगठित रहने में एक दूसरे कि भलाई है। डॉ0 रचना तिवारी ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता करे और इस कार्यक्रम को विशाल रूप से मनाया जाए और पत्रकारों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी यह संगठन ले कि पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा रहे पत्रकारिता की पूर्व संध्या पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को खुद को एकांत करें और इस कार्यक्रम का आयोजित करने वाले आयोजन में चन्द्रमणि शुक्ला जी को बहुत-बहुत बधाई दिए। राजेश गोस्वामी जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न के लिए पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक पाण्डेय को जब भी किसी पत्रकार का मामला पता चलता है वह तुरन्त हम लोगो को सूचना देकर लग जाते है।

पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी | New India Times

इससे पहले मुख्यअतिथि गीतकार कवियित्री डॉ० रचना तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और वाणी वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मीडिया फोरम आफ इण्डिया न्यास, भारती ग्रामीण पत्रकार संघ और यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी और बाबुराव विष्णुराव पराड़कर को याद किया गया।

पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी | New India Times

विचार गोष्ठी पर मंचासीन विशेष अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, राकेश शरण मिश्र, संयोजक सोन साहित्य संगम, सनोज तिवारी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया फोरम आफ इण्डिया न्यास, ब्रह्मचारी दुबे, राजेश गोश्वामी, चन्द्रमणि शुक्ल, कमाल अहमद, जिलाध्यक्ष यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, संतोष गिरी, जलालुद्दीन, नईम गाजीपुरी, मुख्य अतिथि डॉ रचना तिवारी, अध्यक्षता मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, विशेष अतिथि राजनारायण मिश्र ब्रह्मचारी दुबे थे।इसी बीच सोनभद्र से प्रकाशित “विन्ध ज्योति” मासिक पेपर का भी विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन धरजंय दुबे आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कालेज में प्रवक्ता कर रहे थे।इस मौके पर नीरज पाठक, नीरज सिंह, विष्णु गुप्ता, समर नफीस “सैम”, राम जी गुप्ता, रत्नेश तिवारी, अशोक कन्नौजिया, पार्वती पाण्डेय, चिन्ता पाण्डेय, ए0के0 गुप्ता, अशोक चौबे, किशन पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय, पंकज जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, हनीफ खान, रविकांत त्रिपाठी, विनोद जायसवाल, बियन यादव, प्रमोद गुप्ता, राकेश कुमार मौर्य, सरीफ खान, असोक पटेल, शरफूददिन, रघुवर प्रसाद मौर्य, ओम प्रकाशगुप्ता दीवाना, संजीव श्रीवास्तव, एम0एम0 खान, प्रभात सिंह चन्देल,मनोज राणा, मस्त राम मिश्रा, मणिशंकर सिन्हा, विक्की यादव, संतोष मिश्रा, चन्द्रमणि शुक्ल आदि सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading