बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण कर धर्मनिरपेक्षता को रखें बरक़रारः एसडीपीआई | New India Times

फ़िरोज़ खान, बारां(राजस्थान), NIT; ​बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण कर धर्मनिरपेक्षता को रखें बरक़रारः एसडीपीआई | New India Times
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया ने मंगलवार को देशभर में बाबरी मस्जिद पुनर्निर्माण व लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर विरोध व धरना प्रदर्शन किया। इसी कडी में एसडीपीआई बारां की ओर से जिला कमेटी ने अन्जुमन चैराहे पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एनसीएचआरओ के स्टेट जनरल सेक्रेटरी अंसार इन्दोरी ने कहा कि हिन्दुत्व ताक़तों ने पुरानी मस्जिद को ढहा दिया जो कि बिल्कुल अपराधिक कृत्य था। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया और केन्द्रीय व राज्य सरकारें मूक दर्शक बनी रहीं। विध्वंसकारियों ने संविधान को काग़ज़ का मात्र एक टुकड़ा समझकर पूरे देश में हज़ारों निर्दोश लोगों का रक्तपात किया। 
धरने को संबोधित करते हुए आॅल इण्डिया इमाम काउन्सिल के वाईस प्रसिडेन्ट हाफिज असरार फलाही ने कहा कि विध्वंस के दोषी आज 24 साल बाद भी आज़ाद घूम रहे हैं। क़ानून के हाथ उन तक पहुंचने में असफल हैं। क्योंकि दोषी आज ख़ुद सत्ता में हैं। विध्वंस की जांच के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा लिब्राहन आयोग को नियुक्त किया गया था। आयोग ने 19 साल के लम्बे अरसे के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी। फिर भी किसी सरकार ने लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट पर विचार नहीं किया और क़ानून के पेशे नज़र आयोग द्वारा नामित अपराधियों में से किसी पर भी पुख्ता कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। 
धरने में एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज अज्जू ने कहा कि आज बाबरी मस्जिद विध्वंस के 24 साल गुज़र चुके हैं लेकिन आज तक भारतीय मुसलमानों को इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि देश की फासीवादी शक्तियों ने 465 साल पुराने ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद को ढहा दिया। इसने दुनिया के सामने देश का सिर शर्म से नीचे करने के लिए मजबूर कर दिया था।​बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण कर धर्मनिरपेक्षता को रखें बरक़रारः एसडीपीआई | New India Times
धरने के माध्यम से एसडीपीआई ने सरकार से मांग की है कि लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट संसद के पटल पर रखी जाए। बाबरी मस्जिद गिराने की राष्ट्र विरोधी अपराधिक गतिविधि के दोषियों को सज़ा दी जाए और इस तरह देश के सेक्युलर, न्यायिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए धर्मनिरपेक्ष लोगों की आशा के संरक्षण के लिए उसी जगह पर बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण किया जाए। 
धरने को मौलाना अख्तर नदवी ने भी सम्बोधित किया। जिला कार्यकारिणी व शहर के तमाम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अन्जुमन चौराहे से रैली निकाली। इसमें कार्यकर्ता दो पंक्तियों में नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्तियों लेकर चल रहे थे। रैली प्रताप चैक पहुंची, जहां जिला महासचिव अलीम मन्सूरी ने ज्ञापन पढ़ कर सुनाया। इसके बाद प्रतिधिमंडल ने समाज के सभी लोगों के साथ राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। संचालन मोहम्मद कमर अन्सारी ने किया। धरना व प्रदर्शन में जिला कमेटी नगर कमेटी, मांगरोल, सीसवाली और छबडा, अटरू, तहसील समेत जिलेभर से कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने बताया कि इस दौरान अंता कस्बे में भी एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने बाबरी मस्जिद पुननिर्माण की मांग को लेकर भूरा कुआं से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव फिरोज भाई, जहूर अहमद, नगर अध्यक्ष मुख्तार आलम, जहूर मास्टर, इकबाल, अलादीन उस्ताद, अष्फाक खान, रफीक भाई, सुल्तान खान, सलाम भाई, रईस अहमद, मोहम्मद जाकिर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समाज के लोग शामिल थे। 

                                            


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading