उघोगपति सैय्यद फरीद सेठ म.प्र. लघु उद्योग संघ के सचिव निर्वाचित | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

उघोगपति सैय्यद फरीद सेठ म.प्र. लघु उद्योग संघ के सचिव निर्वाचित | New India Times

मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ में बुरहानपुर के उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद फरीद सेठ को सचिव बनाया गया है। प्रदेश सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम उद्यमों की शीर्षस्थ संस्था स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज आर्गेनाइजेशन की कार्यकारिणी समिति के चुनाव वर्ष 2019-21 के मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष विठ्ठलदास एवं चुनाव अधिकारी द्वय अजय नाहर एवं कैप्टन वीपी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सम्पन्न कराए गए थे। चुनाव परिणाम की घोषणा भोपाल की होटल के इन्टरनेशनल में की गई। उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जैसे छोटे से जिले से महाराजा प्रोसेस के संचालक एंव उद्योगपति सैय्यद फरीद सेठ का निर्वाचन मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ में सचिव के पद पर होना जिले वासियों के लिए गौरव का विषय है। उनके इस पद रहने से जिले में संचालित हो रहे उद्योग धंधो के विकास को और अधिक गति मिल सकती है।
मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ की कार्यकारिणी समिति में 9 राज्य स्तरीय पदाधिकारियों में अध्यक्ष अरूण जैन जबलपुर, उपाध्यक्ष द्वय सुनिल भार्गव भोपाल एवं सुबोध जैन नरसिंहपुर, महासचिव विपिन कुमार जैन भोपाल, सचिव द्वय सयैद फरीद सेठ बुरहानपुर तथा सुधीर मिश्रा कटनी, कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल मण्डीदीप, संयुक्त सचिव द्वय कुमुद तिवारी भोपाल तथा अशोक कुमार प्रधान रीवा, प्रदेश के चौदह क्षेत्रो में से 14 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, 11 क्षेत्रीय संयुक्त सचिव तथा 22 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया। पुरे प्रदेश से कार्यकारणी सदस्य भी चुने गये हैं। कार्यकारणी सदस्य में प्रदीप मित्तल विदिशा, मनीष नाहर भोपाल, चैतन्य जैन मण्डीदीप, नीरज गुप्ता दतिया, सुनीत जैन गुना, विजय प्रकाश गोयल इन्दौर, यशवंत भण्डारी झाबुआ, सुनिल बंसल खंडवा, मन्नालाल जयसवाल खरगोन, पवन मित्तल कटनी, जवाहर जी शाह जबलपुर, सुभाष बुधराजा पाण्डुरना, आशीष कुमार जैन सिवनी, अशोक कुमार जैन हरदा, मनीष परेख सतना, शरद कुमार बंसल सतना, राजु परवार प्रातापपुरा, अभय कुमार जैन दमोह, हरीनारायण खेडिया अनुपपुर, गोपाल कृष्ण अग्रवाल उमरिया, महेन्द्र कुमार जैन मन्दसौर, अनिल झवर देवास को बनाया गया हैं। म.प्र. स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज आर्गेनाईजेशन की 56 सदस्यीय कार्यकारणिी समिति के पदाधिकारीयों /सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया।
*बुरहानपुर को दिलाएंगे बड़ी सौगत*
मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ में बुरहानपुर से उद्योगपति सैय्यद फरीद सेठ के सचिव बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि बुरहानपुर को बड़ी सौगात दिलाने का प्रयास किया जाएंगा। जिले में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही पावरलूम पार्क की स्थापना के लिए प्रयास करेगें। लघु उद्योग संघ में सचिव पद पर कार्य करने के दौरान प्रदेश सहित बुरहानपुर के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना ही पहली प्राथमिक में शामिल हैं। सैय्यद फरीद सेठ के सचिव निर्वाचति होने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी, किशोर महाजन, हमीद क़ाज़ी , रविन्द्र महाजन, डा आरीफ बागवान, मुश्ताक अली, उघोगपति रामधारी मित्तल, डाक्टर राजेश बजाज, विनोद मोतीवाला, मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, भाजपा अल्पसंख्यक नेता मोईन अंसारी, तफ़ज़्ज़ुल मुलायमवाला, इक़बाल अंसारी आइना, जमील उद्दीन निज़ाम उद्दीन सहित इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई एंव शुभकामनाएं दी हैं ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading