हिन्दू नव वर्ष पर पटलिया समाज निकालेगी भव्य चुनरी यात्रा, 201 मीटर लंबी निकलेगी मां की चुनरी | New India Times

रहीम शेरानी/मुकेश वसुनिया, झाबुआ (मप्र), NIT:

हिन्दू नव वर्ष पर पटलिया समाज निकालेगी भव्य चुनरी यात्रा, 201 मीटर लंबी निकलेगी मां की चुनरी | New India Times

झाबुआ राणापुर में चैत्र नवरात्रि वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर शनिवार को भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का आयोजन पटलिया आदिवासी समाज द्वारा किया जा रहा है। चुनरी यात्रा का यह लगातार चाैथा वर्ष है। चुनरी यात्रा में 201 मीटर की चुनरी श्री कृष्ण गार्डन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से हाेते हुए मां कालिका माता मंदिर पहुंचेगी जहां महाआरती के साथ माता को चुनरी आेढ़ाई जाएगी। सुबह हजाराें श्रद्धालुओं के साथ यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा के दौरान भक्तिमय गीत संगीत की धुन पर थिरकते हुए, साथ कन्यायें अपने कलश लेकर चलेगी। मातृशक्ति के साथ पुरुष वर्ग माँ की 201 फिट लम्बी चुनरी अपने हाथों में लेकर निकलेगें। यात्रा में बड़ी संख्या में एक जैसी चुनरी साड़ी धारण किये हुई 500 महिलाएं शामिल होगी, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। 100 पुरुष अपनी पारंपरिक वेशभूषा में धोती-कुर्ता व 400 बच्चों को माताजी का टीशर्ट आदि पहनावा होगा। चुनरी यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। यात्रा में पटेलिया आदिवासी परम्परानुसार ढ़ाेल एवं मांदल की थाप पर यह यात्रा निकाली जायेगी। इस यात्रा में राजस्थान, गुजरात राज्य के अलावा अलिराजपुर, धार, गुना, रतलाम से भी समाजजन शामिल होंगे। इस समिति के अध्यक्ष रामसिंह साेलंकी, सचिव दिलीप चाैहान, कांतिलाल परमार, सुरेश भूरिया, संजय साेलंकी ने इस चुनरी यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।

चुनरी यात्रा का मार्ग

यात्रा नगर के श्रीकृष्ण गार्डन से शिवाजी चौक, एमजी मार्ग, पुराना बस स्टैंड, सुभाष चौपाटी, साेनी गली, जवाहर मार्ग हाेते हुए मां कालिका माता मंदिर पहुंचेगी।

यात्रा में अनेक धार्मिक पिठाें से संतों एवं महापुरुषों होंगे शामिल

1008 स्वामी श्री सेवानंद गिरीजी महाराज (काछला), श्री रश्मिकान्त एन.भट्ट महाराज (हरकुण्डि), 1008 श्री महंत श्री दयारामजी महाराज (पिपलखुटा), श्री मुकेशदासजी महाराज (फुटतलाव), श्री अमरदासजी महाराज (बन), श्री सीतारामजी महाराज (बन), 1008 श्री महंत श्री शंकरनन्दजी महाराज (अलिराजपुर), श्री गणपतदासजी महाराज (राजाेद), श्री सुरेशजी महाराज (रतलाम) आदि मुख्य रूप से इस यात्रा में शामिल होगे।

यह होंगे कार्यक्रम

श्रीकृष्ण गार्डन में चुनरी पूजन (सन्ताें द्वारा) प्रातः 7:30 बजे होगा। विशाल चुनरी यात्रा प्रातः 9 बजे श्रीकृष्ण गार्डन से नगर के प्रमुख मार्गो से कालिका माता मंदिर पहुंचेगी। 4 बजे विशाल भण्डारा समिति के द्वारा किया जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading