मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बोहरा समाज की सक्रिय समाज सेविका एवं पैरालीगल वायलेंटियर डाॅक्टर श्रीमती फ़ौज़िया फ़रहाना सोडावाला ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन स्थानीय ज़िला न्यायालय में 9 मार्च 2019 शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया हे़ै। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार की ज़िम्मेदारी पैरालीगल वायलेंटियर्स सर्वश्री (1)डॉक्टर फ़ौज़िया सोडावाला (2) आशा दलाल दोनों बुरहानपुर एवं (3) नंदिनी मुजुमदार (4) मेघा चौधरी के सुपुर्द की गई है। उक्त वायलेंटियर्स द्वारा गत शनिवार 2 मार्च से ग्राम चापोरा, अड़गावं ,दापोरा, धामनगांव एवं शाहपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जनसंपर्क कर इस लोक अदालत का पॉम्पलेट बाटकर ग्रामों, ग्रामों के मुख्य चौराहों पर एवं घर घर जाकर प्रचार प्रसार कर ग्रामीण जनता को इस के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इस लोक अदालत में अपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा प्रीलीटिगेशन प्रकरण निगोशिएबल इंस्टुमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायलय, ग्राम न्यायलय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का तत्काल कम समय में एंव कम खर्च में आपसी मेल जोल से निराकरण किया जा सकता है। पैरालीगल वायलेंटियर डाक्टरो फ़ौज़िया सोडावाला ने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराकर अपने अमूल्य समय व धन को बचाएं।
