EVM कांड के सबूतों के साथ गोटे का गिरीष महाजन पर हल्लाबोल, फ़िर बैकफुट पर भाजपा | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ धूलिया/नंदुरबार (महाराष्ट्र), NIT:

EVM कांड के सबूतों के साथ गोटे का गिरीष महाजन पर हल्लाबोल, फ़िर बैकफुट पर भाजपा | New India Times

धूलिया महानगर पालिका के चुनावों में मंत्री गिरीष महाजन की जुबानी मुंहमांगी सीटें जीतने की पूरी हो चुकी चाह भाजपा को काफी महंगी साबीत होती दिखायी पड़ रही है। भाजपा के बागी विधायक अनिल गोटे द्वारा उनके लेटरहेड पर लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें गोटे ने EVM से जुडे सभी संदेहजनक तकनिकि पहलुओं की सच्चाई उजाकर की है, साथ ही गिरीष महाजन को EVM हैकर करार दिया है इसके साथ ही उन्होंने ऑडियो क्लिप भी बतौर सबूत पेश की है कि ईवीएम को किस तरह धनवर्षा कर हैक किया गया था।

गोटे के मुताबीक इस EVM कांड में प्रशासनिक अधिकारी खुलेआम शामील थे जिसके सबूत उनके पास उपलब्ध है। गिरीष महाजन के गृहनगर जामनेर से लेकर दो महानगर पालिकाएं और 4 नगरपालिकाओं में महाजन द्वारा करवाए गए EVM कांड के सभी पुख्ता सबुत अपने पास होने का दावा गोटे ने किया है।

पत्र मे शेंदुर्नी नगरपंचायत चुनाव से संबंधित आडीयो के साथ हि इन सभी चुनावो के दौरान EVM के साथ कि गयी हैकिंग को छीपाने के लिए वोटर्स मे कि गई अपार धनवर्षा के विडीयो फूटेज जुटाने का भी विश्वास गोटे ने बहाल किया है । अपने पत्र के अंत मे गोटे ने सभी राजनितीक दलो को यह अपील भी कि है कि आनेवाले चुनावो मे सभी सतर्क रहे अन्यथा इसी तरह महाजन द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया जाएगा. विदीत हो कि भाजपा द्वारा महाजन को सौंपी गयी जिम्मेदारीयो के बीच लगभग सभी चुनावी इकाइयों मे भाजपा ने मुंहमांगी जीत हासिल कि है जो धरातल और वास्तविकता से वाकई विपरीत है

धुलिया चुनाव के बाद से भाजपा के लिए जीत का जामनेर पैटर्न बन चुके इस अभियान पर पनपते संदेह के बादल अब शायद छटना आरंभ हो चुके है क्यो कि भाजपा को मिली इतनी भारी भरकम जीत का असर मतदाताओ के बीच संतोष के रूप मे कही भी उभर कर नही आ सका है ।

सुत्रो के मुताबीक प्राप्त जानकारी से यह पता चल रहा है कि EVM कांड से जुडे सभी सबुतो के साथ पुरा विपक्ष आने वाले दिनो मे कानूनी लडाई लडने कि तैय्यारी मे है । अगर ऐसा हुआ तो भ्रष्टाचार का एक ऐसा नया मौडल जनता को अदालती दायरे मे देखने को मिलेगा जिसमे पैसे का गबन नही बल्की उनके अपने वोट कि चोरी का सितम सताएगा ।

बहरहाल इस पूरे मामले मे भाजपा फ़िर एक बार बैकफुट पर नजर आ रही है और कथित EVM कांड के मास्टर माइंड करार दिए गए गिरीश महाजन फ्रंट पर इस कथित EVM कांड के खिलाफ़ जहा विपक्ष जनाक्रोश रैलिया निकालकर भाजपा के चरीत्र पर धाबा बोल रहा है वही पार्टी कि इस फजीहत का कारण बन रहे गिरीष महाजन कि लोकप्रियता को उनके मंत्रालय के कामकाज से जोडकर विपरीत आंकलन करने मे उनके ही केंद्रीय मंत्रियों (नितीन गडकरी) द्वारा अतीत में दिए कई बयान काफी महत्व रखने लगे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading