दाऊदी बोहरा समाज का बढा गौरव, दाहोद की बेटी ने प्राप्त किया गोल्ड मेडल | New India Times

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी/फिरोज लिमखेड़ा, दाहोद/झाबुआ (मप्र), NIT:

दाऊदी बोहरा समाज का बढा गौरव, दाहोद की बेटी ने प्राप्त किया गोल्ड मेडल | New India Times

बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा तो भारत सरकार ने अभी दिया किन्तु दाऊदी बोहरा समाज मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ की परंपरा सदियों से चली आ रही है। वैसे तो दाहोद शहर मे कई बेटियों ने शिक्षा के क्षेत्र मे स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्राप्त किये हैं किन्तु इस बेटी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर उन लोगों के लिए प्रेरणा बनी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जहा बेटी तो क्या बेटे को भी पढाने की हिम्मत नही कर सकते, मगर इस बेटी की हिम्मत हौसला उसकी शिक्षा के प्रति ललक एवं पढाई के प्रति कडी मेहनत की वजह से सूरत की विख्यात काॅलेज श्री भारतीय मय्या काॅलेज ऑफ ऑप्टोमेटरी & फिजियोथेरेपी काॅलेज ने दाहोद की दृष्टी नेत्रालय की एच , वी दैसाई एण्ड एस डी , दैसाई काॅलेज ऑफ दाहोद की ऑप्टोमेटरी की प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी इंशिया D/O श्री फखरूद्दीन भाई फत्ता निवासी सैफी मोहल्ला दाहोद को गोल्ड मेडल प्रदान किया। इसी काॅलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी लुनिका आन्नद एवं तृतिय वर्ष के छात्र अनल राजा को भी गोल्ड मेडल ऑप्टोमेटरी में प्राप्त हुआ।

एक मुलाकात में कुमारी इंशिया फत्ता ने बताया की उनकी पढाई को लेकर उनका बडा भाई सैफुद्दीन फत्ता ज्यादा उत्सुक थे वही माता पिता भी अपनी इकलोती बेटी को पढाने में कोई कसर नहीं छोडना चाहते थे। कुमारी इंशिया की पढाई को लेकर नुर ऑखों का दवाखाना के डाॅक्टर सैफी भाई भाबरा वाला भी सतत मार्गदर्शन के साथ हौसला अफजाई करते आए हैं। किन्तु सबसे ज्यादा इंशिया की पढाई में मेहनत करने वाले डाॅक्टर श्रेया शाह एवं डाॅक्टर मेहूल शाह हैं जिनकी मेहनत एवं मार्गदर्शन से उक्त मुकाम तक पहुंची। गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर कुमारी इंशिया ने कहा की भाई की तमन्ना एवं माता पिता का आशिर्वाद से तो मिला ही मगर उक्त मेडल का सारा श्रेय डाॅक्टर श्रेया शाह एवं डाॅक्टर मेहूल को ही जाता है। कुमारी इंशिया अभी प्रथम वर्ष की छात्रा है एवं आगे पढाई जारी रखेगी। पढाई पश्चात भविष्य में वह चाहती है कि समाज की हर लडकी पढाई में उच्च मुकाम पाऐ। कुमारी इंशिया चाहती है कि आगे चलकर बेटी पढाओ को मिशन बनाकर समाज सेवा के क्षेत्र में जाना चाहती है जिसमें समाज के आर्थिक कमजोर परिवार के बच्चों के लिऐ ऐसा कुछ करना चाहती है कि जिससे आर्थिक कमजोर बच्चों को पढाई में कोई व्यवधान न आये। कुमारी इंशिया कहती है कि बच्चे पढेंगे तो देश आगे बढेगा। कुमारी इंशिया को गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर फत्ता परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित दृष्टी नेत्रालय के स्टाफ एवं काॅलेज स्टाफ ने भी बधाई दी हैं। दबंग समाचार परिवार एवं सैफी मोहल्ला के रहवासीयो की ओर से भी बधाई एवं शुभ कामनाएं दी हैं, आगे चलकर कुमारी इंशिया न सिर्फ फत्ता परिवार का नाम रोशन करे बल्की दाहोद दाऊदी बोहरा समाज का नाम भी रोशन करे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading