धोबहट ग्राम की नहर पुलिया भरभराने के कगार पर, सिंचाई विभाग बना मूक दर्शक | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

New India Times

मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुकुन्दपुर से वाया धोबहट-गोबिंदगढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत धोबहट से होकर एक बड़ी नहर गुजरती है, जिसे सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया है।

इसी नहर पर बनी पुलिया से होकर छोटे-बड़े वाहन रोजाना आवागमन करते हैं। लेकिन अब इस पुलिया के पिलर (स्तंभ) भरभराने लगे हैं और कभी भी गिर सकते हैं। यह स्थिति किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी इस खतरनाक स्थिति के बावजूद पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं। ऐसा लगता है जैसे विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है — जब कोई दुर्घटना घटेगी, तब जाकर उनकी नींद खुलेगी।

By nit