ज्ञानपुरा में महिला श्रम सेवा न्यास द्वारा ‘आगेवान मिलन समारोह’ का आयोजन | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

धार जिले के ज्ञानपुरा में महिला श्रम सेवा न्यास द्वारा दिनांक 03 नवम्बर 2025 को आगेवान मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में 10 ग्राम पंचायतों से लगभग 100 बहनों ने भाग लिया। समारोह के दौरान बहनों ने बताया कि वे अपने गाँवों में किस प्रकार कार्य कर रही हैं — जैसे आजीविका से संबंधित कार्य, गाँव के विकास कार्य आदि।

जिला समन्वयक रेवसिंह भाभर ने कहा कि इस समारोह के माध्यम से विभिन्न गाँवों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में सेवा संस्था से प्रतिभा यादव, अन्नपूर्णा प्रजापत, ठाकुर सिंह गुंडिया, रेखा गुड़िया आदि उपस्थित रहीं।

By nit