टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा की सख़्ती: अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा की सख़्ती: अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल | New India Times

भोपाल शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खडे कण्डम एवं लावारिश जिनसें यातायात बाधित होकर दुर्घटनाए होती थी उन वाहनों के विरूद्धनगर निगम एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत  जिला प्रषासन, नगर निगम भोपाल एवं भोपाल पुलिस के द्वारा दिनांक-20.06.2025 को संयुक्त कार्यवाही टीटी नगर क्षेत्र एसडीएम अर्चना शर्मा ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए में आम रोड़ पर अवैध रूप से खड़े किये गये वाहनों को क्रेन की मदद से उठावाया गया। जिन्हें टी.टी नगर दशहरा मैदान नगर निगम पार्किग में खड़ी की गई।

टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा की सख़्ती: अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल | New India Times

इस कार्यवाही के दौरान  अंकुर मैश्राम अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी,  विक्रम रघुवंषी प्रभारी पुलिस उपायुक्त यातायात, श्रीमति अर्चना शर्मा एडीएम टीटी नगर,  दीपक नायक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, विजय दुबे सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन-3, श्रीमति मिलन जैन सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन-2, श्री कन्हैयालाल मीणा थाना प्रभारी थाना यातायात,देवेन्द्र सूबेदार यातायात, वीरसिंह सूबेदार यातयात, नरेन्द्र चैधरी सूबेदार यातायात एवं सहयोगी स्टाॅफ की उपस्थिति में कार्यवाही कर वाहनों को जप्त कर टी.टी नगर दशहरा मैदान नगर निगम पार्किग में खड़ी की गई। वाहन स्वामी अपने वाहन के वैध दस्तावेज 03 दिवस में चैक करवाकर नगर निगम एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत निर्धारित समन शुल्क जमा कर छोड़े जावेगें।

नगर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आम जनता से अनुरोध है कि यातयात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें एसडीएम अर्चना शर्मा ने कहा कि अगला कदम सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों की खैर नहीं कार्रवाई की जाएगी दुकानदारों को भी चेतावनी दी जाएगी कि अपनी दुकान के सामने खड़े बेतरतीब  वाहनों को सही दिशा में और सही पार्किंग में खड़ा करवाना होगा अन्यथा दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading