संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

आज पन्ना SDM नागवंशी जी के माध्यम से अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन इकाई पन्ना के नेतृत्व में कबीरपंथी समाज के लोगों ने महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गयी कि पन्ना जिले के पवई तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़रिया कला में लगभग 250 वर्षों से सदगुरु कबीर आश्रम बना हुआ है, जहां आश्रम परिसर में हो रही अवैध अनैतिक गतिविधियों एवं अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पन्ना जिले के विभिन्न तहसीलों में लगभग 65 हजार कि कबीरपंथी समाज की जनसंख्या है जो इन कबीरपंथी अनुयायियों का आस्था का केंद्र बिंदु है। यह स्थान पन्ना जिले का सबसे बड़ा प्राचीनतम स्थान है जहां साल भर पन्ना जिले के अलावा कटनी दमोह छतरपुर सतना एवं विभिन्न जिलों से श्रद्धालु यहां आकर के पूजा पाठ शादी विवाह भंडारे चौका आरती आदि विभिन्न कार्यक्रम करते आ रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.