मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:
हम फाउंडेशन भारत जिला शाखा पांढुरना द्वारा तीनों शाखा ( सिटी शाखा, विवेकानंद शाखा एव महिला संस्कृति शाखा ) के तत्वाधान में 5वी, 8वी, 10,वी तथा 12वी बोर्ड की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक हासिल कर कमशः प्रथम, द्वितीय, एव तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन सभी छात्र/छात्राओ के लिए प्रतिभा सन्मान पुरस्कार का आयोजन गायत्री मंदिर पांढुरना में किया गया। जिसमे 12 वी बोर्ड में प्रथम पुरस्कार पाने वाली मोहगांव हवेली की छात्रा कु. सोनू हिंगवे को 15000/- रुपये की नगद राशि श्री प्रवीणजी पालीवाल की ओर से प्रदान की गई,10 वी बोर्ड की परीक्षा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बोरगांव निवासी कु. भूमेश्वरी कालबांडे,को 11000/-रुपये की नगद राशि श्री विवेकजी राउत संचालक एतश कॉलेज पांढुरना की ओर से प्रदान की गई, 8वी बोर्ड परीक्षा में तृतीय पुरस्कार की नगद राशि 7500/- रुपये तीगांव की छात्रा, कु. गार्गी गुड़धे को श्री तानबाजी बारंगे की ओर से प्रदान की गई, तथा 5वी बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. दिव्यानी डफरे को श्री सुरेश नंदेवार की ओर से नगद राशि 5000 ₹ प्रदान की गई| 5वी बोर्ड से लेकर 12वी बोर्ड कक्षा तक के 07 छात्र/छात्राओ को द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रत्येकि 1100/- रुपये प्रदान किये गए । तथा 5वी बोर्ड से लेकर 12 वी बोर्ड तक के छात्र/छात्राओ को तृतीय पुरस्कार के रूप में को प्रत्येकि एक-एक इलेक्ट्रिक प्रेस, श्री जुगल जी नागपाल(05), प्रेस, श्री सुभाषजी बुधराजा (02 ) प्रेस,तथा श्री प्रदीप जी कामदार की ओर से(02) प्रेस,इस प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को कुल 09 प्रेस प्रदान की गई ।
उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता हम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशिकांतजी चौधरी द्वारा की गई कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री खेमराजजी तितरे, श्री प्रवीनजी पालीवाल प्रदेश सय्योजक पर्यावरण संरक्षण, हरियाली मिशन, श्री सुभाषजी बुधराजा उपाध्यक्ष महाकौशल प्रान्त, श्री सचिन गुड्डू कावले प्रान्त सय्योजक विवेकानंद को जानो एव राष्ट्रगान समिति, जिलाध्यक्ष दिलीप मटकर , सिटी शाखा अध्यक्ष श्री सुरेश नंदेवार,श्री वानोडे सर सचिव सिटी शाखा, श्री तिलकचंद भगत प्रमुख स्थायी प्रकल्प एव प्रभारी मुख्यालय निर्माण, पूर्व अध्यक्ष एड. कैलाशजी सांबरे, श्री डॉ कड़वे, सतीश दुबे, हेमराज गुलतकर, प्रदीप मेटकर ,श्री रमेशजी धारपुरे, श्री प्रदीपजी कामदार,श्रीकालबांडेजी,महिला संस्कृति शाखा संरक्षक श्रीमती बुधराजा मैडम, अध्यक्ष श्रीमती मालतीताई जेवने, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कठाने मैडम, श्रीमती मल्होत्रा मैडम श्रीमती अल्का कोल्हे मैडम जिला सय्योजक महिला शाखा,श्रीमती रिया ओरिया मैडम,श्रीमती खंडार मैडम, छात्र/छात्राये, बच्चो के माता पिता सभी शाखाओ के सदस्यगण एव गायत्री परिवार की उपस्थिति में यह आयोजन गायत्री मंदिर पांढुरना में सम्पन्न हुआ ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.