नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

गुजरात के गांधीनगर में BIMSTEC युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन करवाया गया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल, राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने इस सम्मेलन मे शिरकत की। बताया गया कि बंगाल हिंद महासागर से सटे देशों के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता स्थापित करने संबंधी इस संगठन की भूमिका रहेगी। गांधीनगर में BIMSTEC का यह पहला सम्मेलन है।

मंत्री खडसे ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लिए किए संकल्प के तहत एक लाख गैर राजनीतिक युवाओं को राजनीति में लाने का लक्ष्य रखा है। विदित हो कि अगर मोदी जी के लक्ष्य के अनुरूप एक लाख युवक राजनीति में आएंगे तो स्वाभाविक रूप से वो केवल बीजेपी में आयेंगे। सम्मेलन के मंच पर मौजूद तमाम मंत्री भविष्य में राजनीत में आने जा रहे एक लाख युवाओं के लिए किसी आधिकारिक सरकारी योजना की घोषणा करते तो काफी अच्छा होता।

दिल्ली के बाद बंगाल पर नज़र: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के आपसी झगड़े में 28 साल बाद सामान्य बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी का IT Cell 2026-2027 की बात करने लगा है। इधर टेस्ट ट्यूब मीडिया महाराष्ट्र में होने जा रहे निगम, जिला परिषद, लोकल बोर्ड चुनावों के लिए की जा रही अपनी घटिया रिपोर्टिंग में विपक्ष के चेहरों को कैसे गायब किया जाए इसके लिए पसीना बहा रहा है। बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल यह वो राज्य हैं जहां बीजेपी अपने दम पर कभी भी सत्ता में नहीं आ सकी है। बीजेपी अभी से पश्चिम बंगाल विधानसभा जीतने की रणनीत पर काम कर रही है। इसका मतलब पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में महाराष्ट्र के नेताओं को जगह मिलेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.