मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बबीता रानी के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय-जमौर, तहसील-सदर, में किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी ने की।
उन्होंने विषय पर चर्चा करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमने जड़ से पोलियो को खत्म कर दिया है। विकलांगता होने पर निराश न हों, सब एक समान हैं और सरकार भी आपके साथ है। अपने आप को कमजोर न समझें, अपनी विकलांगता को अपनी ताकत बनाकर अच्छे पद पर विराजमान हो सकते हैं। पीयूष ने साथ-साथ साइबर अपराध से सचेत रहने के लिए प्रेरित किया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
निवेदिता ठाकुर, नायब तहसीलदार सदर ने भी अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने विरासत, कृषक दुर्घटना योजना, मेढ़ बन्दी, दाखिल खारिज आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया कि उपरोक्त कार्य/सुविधा तहसील कार्यालय के कार्मिकों से मिलकर सुलभता से करा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार और दलालों से सतर्क रहने की भी सलाह दी।
चन्द्रभान सिंह, सहायक पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने विभाग की विभिन्न सुविधाओं के विषय में बताया। उन्होंने दिव्यांग पेंशन योजना तथा दिव्यांग शादी अनुदान योजना, जिसके तहत 20,000/- रूपये प्रति जोड़ा दिया जाता है, के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफ़ज़ल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त इस शिविर में विपिन सक्सेना, लेखपाल, पी0एल0वी0 शिवम वर्मा व दिव्यांगजन, ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
