संगीत नाटक अकादमी वजन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान ने कराया सम्भागीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन | New India Times

फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

संगीत नाटक अकादमी वजन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान ने कराया सम्भागीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन | New India Times

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के द्वारा एवं जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के सहयोग से जनपद में संभागीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन पानी टंकी स्थिति नटराज संगीत एवं चित्रकला प्रशिक्षण केंद्र बहराइच में किया गया। जनपद बहराइच में ये दूसरी बार इस तरह का आयोजन हुआ है इससे पहले गोंडा में ये प्रतियोगिता कराई जाती रही थी परंतु अकादमी ने इस बार ये सौभाग्य जनपद बहराइच को दिया।

संगीत नाटक अकादमी वजन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान ने कराया सम्भागीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन | New India Times

ये प्रतियोगिता मंडल स्तर की होती है एवं प्रतिभागी चयनित होने प्रदेश में भाग लेते हैं। इस बार अकादमी अपनी 50वीं प्रतियोगिता आयोजित कर रही है लगभग 49 वर्षों से ये प्रतियोगित प्रदेश में संस्कृति विभाग द्वारा कराई जा रही है। जनपद बहराइच एवं अन्य जनपदों से बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में ऋतिक मिश्रा एवं संगम संगीत में कालज अग्रहरि को चयनित किया गया।

बांसुरी वादन में आदित्य त्रिपाठी एवं गिटार वादन में गुरुजप सिंह को अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्य प्रतिभागियों में अजय पांडे को द्वितीय एवं अंकित वाल्मीकि  तृतीय स्थान, भजन गायन में द्वितीय स्थान अनुकृति  एवं तृतीय स्थान अनुभूति, गजल गायन में आदर्श त्रिपाठी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का जजमेंट भातखंडे से गुरु जी श्री राहुल अवस्थी जी कथक ने सुश्री मंजू मलकानी एवं सुगम संगीत में श्रीमति ऋचा जोशी  जी के द्वारा किया गया। अकादमी से वरिष्ठ अधिकारी श्री पवन तिवारी जी एवं सभी गुरुजन के द्वारा सबको सम्मानित किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करे इसलिए लिए भी आग्रह किया एवं अर्चित वत्स मिश्रा प्रतिनिधि-प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र, संस्कृति विभाग उ.प्र.  के द्वारा सभी अतिथियों को मुशिप्रेम चंद जी की एक पत्रिका भी भेट की गई। संस्थान से अध्यक्ष जसवीर सिंह, प्रबंधन जगदीश केसरी, सचिव गौरव शर्मा एवं संयोजक स्पर्श शुक्ल व सदस्य शिवम कुमार आदि  मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading