मांजणीपाडा में देशी शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 8 लाख 56 हजार की सामग्री जब्त, पांच संदिघ फरार | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

क्राइम ब्रांच पुलिस ने शिरपुर तालुका में देशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। शराब का गोरख धंधा फत्तेपूर फॉरेस्ट स्थित मांजणीपाडा में संदेश पावरा नामक व्यक्ति मोमल्या पावरा के खेत में नकली शराब का निर्माण कर रहा था। पुलिस ने मौके से देशी शराब की खाली बोतलें, रेपर ढक्कन, पैकिंग मशीन और एक बोलेरो वाहन जब्त किया है।

मांजणीपाडा में देशी शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 8 लाख 56 हजार की सामग्री जब्त, पांच संदिघ फरार | New India Times

पुलिस ने शुक्रवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एलसीबी थाना प्रभारी आधिकारी श्रीराम पावर को मुखबिर से सूचना मिली कि शिरपुर तहसील थाना क्षेत्र स्थित मांजणीपाडा में पुलिस ने मोमल्या पावरा के खेत में स्थित एक मकान में छापा मारकर नकली शराब बनाने वाले गैंग पर दबिश दी तो मौके से संदेश पावरा, मोमल्या पावरा समेत चार से पांच व्यक्ति फरार हो गए। पुलीस ने सरकारी गवाहों के समक्ष बोलरो पिक अप एफ बी वाहन एम एच 06 बी जी 3651 समेत 8 लख 56 हजार 938 रुपए की सामग्री जब्त किया है।

यह ऑपरेशन सफलता पूर्वक पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे, एएसपी किशोर काले के निर्देशन में एपीआई श्रीकृष्ण पारधी, हेड कांस्टेबल आरिफ पठाण, महेंद्र सपकाळ, विनायक खैरनार ने अंजाम दिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading