मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पीलू की मस्जिद कमेटी शनवारा वार्ड बुरहानपुर के सरपरस्त सीनियर एडवोकेट उबेद एम शेख़ (उबैद वकील) और सरफराज़ पहलवान की सरपरस्ती बरोज़ इतवार दिनांक 22 सितंबर 2024 को बाद नमाज़ ईशा वर्किंग इंतेज़ामिया कमेटी का चुनाव मोहल्ले के लोगों की मीटिंग कर आपसी सहमति से सम्पन्न कराया गया, जिसमें अध्यक्ष इमरान बेग, उपाध्यक्ष जलाल अंसारी (हाजी फरीद भरने वाले) सचिव जमील अहमद अंसारी, सहसचिव शकील अंसारी, खजांची रमजान अंसारी और कार्यकारिणी समिति के दीगर मेंबरों में रफीक अंसारी, सरदार हशमत उल्लाह अंसारी, नासिर अंसारी, अनवर अंसारी,रफीक अंसारी और छोटू रियाज लाला भैया, अलीम अशरफ, जलील बावा को निर्वाचित किया गया। इस निर्वाचन पर एडवोकेट उबेद वकील साहब ने सभी निर्वाचित पदाधिकारीगण को बधाई बधाई और शुभकामनाएं देकर मस्जिद और वक्फ हित में काम करने की अपील की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.