बुलढाणा ज़िले में वन ज़मीन पर बोर करने वाले 8 लोगों पर अपराध दर्ज, बोरिंग मशीन जप्त | New India Times

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; ​बुलढाणा ज़िले में वन ज़मीन पर बोर करने वाले 8 लोगों पर अपराध दर्ज, बोरिंग मशीन जप्त | New India Timesसरकारी वन ज़मीन पर अनेक लोग अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे वन विभाग की ज़मीन निजी हाथों में चली जा रही है और वन क्षेत्र कम होता जा रहा है। मोताला तहसील में वन ज़मीन पर अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से बोर कर रहे 8 लोगों परनवन विभाग ने अपराध दर्ज करते हुए बोरिंग मशीन जप्त कर ली गई है।​बुलढाणा ज़िले में वन ज़मीन पर बोर करने वाले 8 लोगों पर अपराध दर्ज, बोरिंग मशीन जप्त | New India Timesबुलढाणा ज़िले की मोताला वन परिक्षेत्र अंतर्गत के ग्राम तरोडा से सटे आरक्षित वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 487 में अतिक्रमित वन ज़मीन में 10 नवंबर की रात में बोरिंग मशीन द्वारा बोर किये जाने की गुप्त जानकारी वन विभाग को मिलने के बाद डीएफओ बी.टी.भगत, एसीएफ शिवाजी गिरी के मार्गदर्शन में आरएफ आर.डी. कोंडावार, वनपाल संजय राठोड, वनरक्षक जी.ए. मंजुलकर, यशवंत देशमुख, मिसालकर तथा चालक वैभव फुंड घटना स्थल की तरफ रवाना हुए जिसकी भनक लगते ही बोरिंग मशीन का चालक वाहन ले कर भाग गया। वन कर्मियों ने अनाधिकृत रूप से किये गए इस बोर को बंद कर दिया जिसके लिए उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। इस मामले में अनाधिकृत रूप से वन ज़मीन पर बोर करने में शामिल उमेश जगन तोरे, जमना जगन तोरे दोनों निवासी तरोडा, अशोक दौलतराव साखरे निवासी बुलढाणा, बोरिंग मशीन चालक व मजदुर मलेश बोंबु, सुरेश सोमनाथ नेताम, रसुराम गागरराम सोरी, मुरलीलाल बुछाया बंगारू तथा हेमलाल सानव मरलाम सभी निवासी नलगोंडा (आंध्रा प्रदेश) के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) ड,ह,ग के तहत अपराध दर्ज करते हुए वन कर्मियों ने 11 नवंबर को करीब 16 लाख रुपए की बोरिंग मशीन क्र. AP-29 BH- 6489 को जप्त कर बुलढाणा वन डिपो में लगा दिया है। मामले की अधिक जांच आरएफओ कोंडावार व वनपाल राठोड कर रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading