यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
आपको बता दें कि राजस्थान के धौलपुर में सिख धर्म की तरफ से सेवा समिति जिसका नाम शहीद बाबा दीप सिंह जी सेवा समिति है, इस सेवा समिति ने 3 जुलाई को धौलपुर के निवासी जग्गो भाई जो कि एक रिक्शा चालक थे अब काफी बुजुर्ग होने के कारण पैरों से चलने वाला रिक्शा चलाने में असमर्थ थे। जब यह बात बाबा दीप सिंह जी सेवा समिति के सदस्यों को पता चली तो उन्होंने अपने साथी जो कि देश विदेश में रहते हैं उनको सूचित किया और सभी ने मिलकर चंदा इक्कठा कर जग्गो चाचा को एक बैटरी संचालक नया ई रिक्शा खरीद कर रूंध गुरुद्वारा पर बुलाकर सेवादार कुलवंत सिंह मलकीत सिंह जगदीश मान जी गुरप्रीत संधू बलराज सिंह दलजिंदर सिंह पाली सिंह अमरजीत सिंह गुरुजिंदर सिंह रणवीर सिंह रंजीत सिंह आदि ने सप्रेम भेंट किया और बुजुर्ग की आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने के लिए मानवता के प्रति अपना फर्ज अदा किया। सेवा कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बैंस जो कि अमेरिका में रहते हैं ने सबका आभार जताया और शुक्रिया अदा किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.