बाल श्रमिकों के शोषण का जिम्मेदार कौन? | New India TimesOplus_131072

निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

बाल श्रमिकों के शोषण का जिम्मेदार कौन? | New India Times

सिद्धार्थ नगर जिले में बाल श्रमिकों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है जिधर देखो उधर ही बाल श्रमिक श्रम करते नजर आते हैं इसके बावजूद भी बाल श्रम विभाग के नुमाइंदे खामोश एवं तमाशबीन बने हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद का शायद ही कोई चैराहा बाल श्रमिकों से अछूता है। होटल से लेकर मैकेनिकल दुकानों व अन्य दूकानों पर बाल श्रमिकों को श्रम करते बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं अधिकांश सरकारी कार्यालयों में साहबों के लिए चाय व नाश्ता होटल पर काम करने वाले बाल श्रमिक ही पहुंचाते हैं। ऐसे में बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ना कैसे नकारा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बाल श्रम के मायने में इटवा कस्बा बहुचर्चित माना जाता है। सबसे अफसोस की बात यह है कि बाल श्रमिकों के माता-पिता व अन्य अभिभावक मात्र चंद पैसों के लिए देश के कर्णधार कहे जाने वाले बच्चों को कठिन से कठिन काम में लगा देते हैं। उनको यह भी नहीं समझ आता कि मात्र चंद पैसे के लिए बच्चों के भविष्य को ग्रहण लग रहा है और बच्चे का भविष्य अंधकार की तरफ तो जाता ही है। 

ऐसे में बाल श्रम विभाग में बैठे सरकारी तंत्र कभी कभार अभियान चलाकर वाह वाही लूटने के चक्कर में समाचार पत्रों की सुर्खियों में आ जाते हैं और अपने साहबों की नज़र में बेदाग साबित हो जाते हैं। लेकिन शायद उनके साहब भी यह सवाल करने से गुरेज करते हैं कि अभियान चलाने से पहले बाल श्रमिकों के हित में क्यों नहीं कोई ठोस कदम उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार बाल श्रमिकों के हित में चलाया गया अभियान चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ होती है। जबकि सरकार बाल श्रमिकों की सुरक्षा के लिए तरह-तरह के नियम बनायी है। लेकिन बाल श्रम विभाग के नुमाइंदे सरकार द्वारा लागू किए गए नियम को ताक़ पर रखकर कुंभकर्णी नींद लेना ही पसंद करते हैं। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि बाल श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण के प्रति जब जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इसी तरह उदासीन रहेंगे तो बाल श्रमिकों की सुरक्षा कैसे संभव हो सकती है???


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading