मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुक्रम में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। दिनांक 04.07.24 की रात्रि में थाना शाहपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग थ्री व्हीलर टेंपो में अवैध रूप से ठूस-ठूस कर क्रूरता पूर्वक गौवंश भरकर वध हेतु धामनगांव बोरसल भोटा फाटा से होते हुये महाराष्ट्र लेकर जाने वाले है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा एएसआई कुबेर जाटव, आर. अक्षय पटेल, सैनिक विजय की पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा धामनगांव बोरसल रोड पर नाकाबंदी कर थ्री व्हीलर टेंपो को पकड़ा गया। जिसकी चैकिंग करते वाहन के पीछे वाले हिस्से में अन्दर 04 केडे तथा 01 बैल कुल 05 नग गौवंश ठूस-ठूस कर क्रूरतापूर्वक भरे पाये गये। वाहन चालक व परिचालक से नाम पता पूछते अपना नाम (1) बालू पिता पुंडलिक पंडित उम्र 59 साल निवासी इच्छापुर हाल पता वरणगांव, जिला जलगांव महाराष्ट्र (2) गोकुल पिता ताराचंद बंजारा, उम्र 60 साल निवासी पुरनार फाटा, मुक्ताईनगर, जिला जलगांव महाराष्ट्र का होना बताया।
उक्त गौवंश के परिवहन के बारे में पूछताछ करते गौवंश को वध करने हेतु महाराष्ट्र ले जाना बताया। आरोपी वाहन चालक व परिचालक का कृत्य अपराध धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 11(घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का पाया जाने से आरोपियों के कब्जे से 04 केडे तथा 01 बैल कुल 05 नग गौवंश कीमती 20000 रूपये एवं थ्री व्हीलर टेम्पू वाहन नम्बर MH-19- CW-0235 कीमती 1,50,000 रूपये कुल कीमती 1,70,000/- रूपये की जप्ति की गई।
आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। जप्तशुदा 05 गौवंश बैल को ग्राम धामनगांव वाघेश्वरी गौशाला में रखा गया है। थाना शाहपुर पुलिस की गौवंश तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। दिनांक 01/07/24 को भातखेड़ा फाटे से तीन गौवंश को जप्त कर दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना शाहपुर पुलिस के द्वारा 15 दिवस के अंदर अवैध गौवंश परिवहन के तीन प्रकरण बनाए गए है। बुरहानपुर पुलिस की अवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.