पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 17.10.2023 को ग्वालियर पुलिस द्वारा सांय अचलेश्वर चौराहा से महाराजबाड़ा एवं नदी गेट तक फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना, भापुसे के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में बीएसएफ के कमाण्डेट श्री मनोज एवं असिस्टेंट कमांडेंट के साथ बीएसएफ की दो कंपनियों तथा रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्यप्रकाश मिश्रा सहित जिला पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें लगभग 300 से अधिक बीएसएफ एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी व जवान सम्मिलित हुए।
आज अचलेश्वर मंदिर चौराहा से प्रारम्भ हुआ फ्लैग मार्च इन्दरगंज चौराहा होते हुए पाटनकर चौराहा, दौलतगंज व महाराजबाड़ा पहुंचा। महाराजबाड़ा पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा फ्लैग मार्च में शामिल फोर्स को ब्रीफ किया गया तथा चुनाव ड्यूटी हेतु ग्वालियर आए बीएसएफ के अधिकारी व जवानों का स्वागत किया और कहा कि आपके सहयोग से विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराएंगे। इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने कहा कि फ्लैग मार्च कराने का हमारा मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष व निर्भीक होकर चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराना है तथा असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है। फ्लैग मार्च के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई। फ्लेग मार्च महाराजबाड़ा से रवाना होकर सराफा बाजार होते हुए नदीगेट पर समाप्त हुआ। ग्वालियर पुलिस द्वारा इस प्रकार के फ्लैग मार्च जिले के अन्य क्षेत्रों में भी निकाले जाएंगे।