शफ़ाकत खान राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव नियुक्त | New India Times

दानिश आज़मी, भिवंडी/थाना (महाराष्ट्र), NIT:

शफ़ाकत खान राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव नियुक्त | New India Times

भिवंडी के लोकप्रिय राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता शफ़ाकत खान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के मार्गदर्शन में राज्य में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को हल करने और उन्हें पार्टी से जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक जितेंद्र अव्हाड की सिफारिश पर अल्पसंख्यक विभाग का महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
आप को बता दें की शफ़क़त खान इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता छोड़कर राकांपा का दमन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि डाॅ अव्हाड के कामों से प्रभावित होकर कर राकांपा में प्रवेश किया है। डाॅ आव्हाड अल्पसंख्यकों के लिए लड़ते और उनके लिए आवाज उठाते हैं, उनके लिए काम करते देखा है। इस समय महाराष्ट्र में मुझे लगता है कि वही अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाने और काम करने वाले नेता हैं। खासतौर पर मुसलमानों के लिए वह बड़ी ही बे बाकी से आवाज़ उठाते है इसलिए बहुत विचार-विमर्श के बाद मैंने मुस्लिम समस्याओं के समाधान और विशेषकर अल्पसंख्यक क्षेत्र की शिक्षा, विकास और कल्याण के लिए इस पार्टी में शामिल हुआ हूं।
शफ़ाक़त खान ने पार्टी में शामिल होते ही धर्मगुरु मौलाना सैयद मोइनुद्दीन अशरफ (मोइन मियां) अध्यक्ष ऑल इण्डिया सुन्नी जामियातुल उलेमा से मुंबई स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आमदार डाॅ जितेन्द्र आव्हाड भी मौजूद थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d