मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा NH मार्ग 547 पर हडाई ग्राम के पास हुआ बड़ा सड़क हादसे में कंटेनर की चपेट में आए पुत्र आसलाल धुर्वे उम्र 18 वर्ष एवं पिता हरि चंद उम्र 45 वर्ष मोआरी छपारा (सिवनी) निवासी अपनी दो पहिया वाहन स्कूटी से अपने घर वापिस जा रहे थे बताया जा रहा है कि वहान चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज गति से जा रहा था तभी अचानक कंटेनर की सामने आ जाने से वहान कंट्रोल नहीं कर पाया और सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से भिऺडत हो गई घटनास्थल पर दोपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए एवं दोनों पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दोनों मृतकों के शव को हर्रई लाया गया जिनका पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया।