रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर जिला झाबुआ के निर्देशों के अनुक्रम में प्रभारी खनिज अधिकारी आशा परमार के मार्ग दर्शन में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा 10 अक्टूबर को विभागीय अमले के साथ रात्रिकालीन खनिज परिवहन की जाँच हेतु झाबुआ, रानापुर, पारा, मेघनगर, काकनवानी एवं थांदला आदि स्थानों का आकस्मिक भ्रमण किया गया।
जिसमें काकनवानी में डंपर क्रमांक RJ 03GA5231 में रैत खनिज का ओवरलोडिंग कर अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर थाना प्रभारी काकनवानी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। ज़प्त वाहन के मालिक के विरूद्ध म.प्र. खनिज (अवैध उत्खनन परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।