मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया की विधायक निधि प्रदत्त राशि ₹ 15 लाख से नव निर्मित श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर मंगल भवन का लोकार्पण सनातन धर्म रक्षक संतों में महंत श्री पुष्करानंदजी महाराज, महंत श्री रामदासजी पूरनदासजी महाराज, महंत श्री आत्मचैतन जी महाराज, श्री रामदासजी पुजारी के आशीर्वाद से बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया विधायक एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के कर कमलों से श्री ओमप्रकाश शर्मा (ओमी भैया) की अध्यक्षता एवं पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला तथा श्री विनोद साहू के विशेष आतिथ्य में आज दिनांक 07.10.2023 दिन शनिवार आश्विन कृष्ण पक्ष मातृ नवमी को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश श्री प्रेमचंद हनुमान जी की आरती श्री राम स्तुति से हुआ। श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश सुगंधी एवं पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए शॉल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया। ट्रस्ट द्वारा श्री प्रेमचंद हनुमान जी के चित्र और सुन्दरकाण्ड की प्रति स्मृति स्वरूप प्रदान की गई।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने उद्बोधन में पुरातन धर्म धरोहर के रक्षण हेतु सभी सनातनी से आव्हान करते हुए स्वयं के सहयोग के लिए आश्वस्त किया। समारोह अध्यक्ष ने अपने विचार प्रकट करते हुए धर्म स्थानों तक सुगम पहुंच मार्ग और विद्युत प्रकाश व्यवस्था जनप्रतिनिधियों से उपलब्ध कराने की मांग रखी। महंत श्री राम दास जी ने आशीर्वचन कहते हुए धर्म विरोधी तत्वों पर कड़ा प्रहार किया और जाति के नाम पर हिन्दू धर्म को विखंडित करने वाले दुषित मानसिक वालों से सचेत रहने की चेतावनी दी।

कार्यक्रम का समापन नवनिर्मित मंगल भवन में श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ संतों के आशीर्वाद से हुआ। ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित गणों को स्वल्पाहार के माध्यम से मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट प्रबंधक आशीष शर्मा ने और आभार प्रदर्शन ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश सुगंधी ने किया।