गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं प्रारम्भ करने हेतु गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अथक प्रयास से कार्डियोलॉजी विभाग प्रारम्भ करने की स्वीकृति एवं कार्डियोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक की स्वीकृति म.प्र. शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा दिनांक 06.10.2023 को प्रदाय की गई। ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व दतिया की जनता द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से मांग की गई थी, जिसे संज्ञान लेकर शासन के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया। इसके अतिरिक्त चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया में प्रतिवर्ष 120 से बढ़ाकर 150 एम.बी.बी.एस. सीट बृद्धि के प्रस्ताव पर चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सैद्धांतिक सहमति उपरांत भारत सरकार को प्रेषित कर दिया गया है, संभावना है कि अगले वर्ष से एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम की क्षमता 150 होगी। इसके अतरिक्त चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया में 50 विस्तरीय क्रटिकल केयर हॉस्पीटल का कार्य तेजी से किया जा रहा है, उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत से ही क्रटिकल केयर हॉस्पीटल सुविधाएं दतिया वासियों को मिल सकेंगी।
उपरोक्त सभी उपलब्धियों पर अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया डॉ. दिनेश उदैनिया द्वारा गृहमंत्री जी म.प्र. शासन का आभार व्यक्त किया है, उपरोक्त जानकारी मेडिकल कालेज के जन सम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा दी गई।