रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा विकासखण्ड पेटलावद के मतदान केन्द्रों जिनमें ग्राम बाछीखेड़ा, कतीजापाड़ा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने एवं मतदान केंद्रों पर किसी भी मतदाता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय, आदि व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल राठौर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव दीक्षित एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।