मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के अधीन समस्त अधिवक्ता गणों ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष यूनुस पटेल के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री, भारत के विधि मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश के विधि मंत्री, मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के अध्यक्ष एवं सचिव और जिला कलेक्टर बुरहानपुर के नाम ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।

अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के अध्यक्ष युनूस पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की बात कही थी किंतु इस पर अमल नहीं हो पाया है जिसके कारण अधिवक्ताओं को डराने, धमकाने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही है।

प्रदेश के डॉक्टर के हितों को ध्यान रखते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है किंतु कानून की रक्षा करने वालों की अनदेखी की जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से बुरहानपुर सहित प्रदेश के अधिवक्ता अधिवक्ता हित में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीनियर एवं जूनियर अधिवक्ता गण उपस्थित थे।